*कलेक्टर राहुल देव ने राजस्व प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाने दिए निर्देश,कहा शिकायत मिलने पर होगी कड़ी कार्यवाही* *तहसील और जिला स्तर पर शिविर के लिए कार्ययोजना बनाने के दिए निर्देश

*कलेक्टर राहुल देव ने राजस्व प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाने दिए निर्देश,कहा शिकायत मिलने पर होगी कड़ी कार्यवाही*  *तहसील और जिला स्तर पर शिविर के लिए कार्ययोजना बनाने के दिए निर्देश

मुंगेली।  कलेक्टर राहुल देव ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर कामकाज की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को सख्त लहजे में कहा कि राजस्व प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाएं और लंबित प्रकरणों का निराकरण निर्धारित समय-सीमा में करें। किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर ने कहा कि राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए 10 फरवरी को तहसील स्तर पर और 17 फरवरी को जिला स्तर पर शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए सभी राजस्व अधिकारी कार्ययोजना बना लें और शासन के निर्देशानुसार राजस्व प्रकरणों का निराकरण कर आमजनों को राहत पहुंचाएं।
               कलेक्टर ने सीमांकन, नामांतरण, बटवारा, ई-कोर्ट, त्रुटि सुधार, खाता विभाजन, जनदर्शन आदि के लंबित प्रकरणों की तहसीलवार समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने पटवारियों की कार्यकुशलता मे वृद्धि लाने हेतु समय-समय पर प्रशिक्षण आयोजित करने, जिम्मेदारीपूर्वक कार्य नहीं करने वाले राजस्व अमलों पर कार्यवाही करने, फील्ड में उतरकर राजस्व प्रकरणों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव का स्पष्ट निर्देश है कि जिले में राजस्व प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी राजस्व अधिकारी गंभीरतापूर्वक कार्य करें। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर  मेनका प्रधान, तीनों अनुविभागों के एसडीएम सहित तहसीलदार, नायब तहसीलदार मौजूद रहे।