दिव्यांगजनों के चिन्हांकन एवं आंकलन हेतु शिविर आयोजित

दिव्यांगजनों के चिन्हांकन एवं आंकलन हेतु शिविर आयोजित

पथरिया -  कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक राहुल देव के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी मुंगेली जी. आर. चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में बी. आर. सी. भवन पथरिया में विकासखंड स्तरीय दिव्यांगजनों के लिये चिन्हांकन एवं आंकलन शिविर का आयोजन किया गया। विकासखंड शिक्षा अधिकारी पथरिया पीएस बेदी ने बताया कि शिविर में दृष्टि बाधित 20,अस्थि बाधित 30,श्रवण बाधित 20,मानसिक मंदता 15, बौनापन 10,सिकलसेल 8 सहित कुल 103 दिव्यांग बच्चों का पंजीयन एवं जांच किया गया और उन्हें आवश्यक परामर्श अनुभवी डॉक्टरों डॉ नारायण देव साहू-अस्थि रोग विशेषज्ञ,डॉ देवेश खांडे-अस्थिरोग विशेषज्ञ,डॉ अनिल मारखण्डे, डॉ अनिल द्विवेदी, डॉ अमित कोशले - नाक कान गला विशेषज्ञ,डॉ नीरज शुक्ला-मानसिक मंदता,डॉ मूलचंद डड़सेना-एमआरडब्ल्यू द्वारा दिया गया। शिविर में
दिव्यांग बच्चे एवं उनके पालक व स्कूल के शिक्षक सहित कुल 170 लोग उपस्थित हुए।

जिला सहायक कार्यक्रम समन्वयक समावेशी शिक्षा अशोक कश्यप द्वारा शिविर का निरीक्षण किया गया एवं दिव्यांग बच्चों, उनके पालक और डॉक्टर्स से आवश्यक चर्चा किया गया। विकासखण्ड स्तरीय आंकलन शिविर के आयोजन में विकासखण्ड स्रोत समन्वयक एके यादव द्वारा समस्त दिव्यांगजनों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया । उक्त शिविर में विकासखण्ड स्रोत केन्द्र पथरिया से श्रीमति प्रिया यादव ब्लाक रिसोर्स पर्सन के नेतृत्व में पूरे ब्लॉक के संकुल समन्वयकों सहित लक्ष्मी अंचल,रूपेन्द्र जोल्हे,रामू यादव,खेमलता राजपूत,नीलम यादव,रंजना पंकज सिंह,दीपक पोर्ते,अमृत खुटे,दिलीप निर्मलकर,सुरेखा वैष्णव,रामेश्वर राजपुत,धर्मपाल कुंजबिहारी यादव,हेमलाल साहु
द्वारा शिविर के आयोजन में सक्रिय भूमिका गई।