*पुलिस, आबकारी, जीएसटी, खनिज, परिवहन एवं खाद्य सहित संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए गए आवश्यक निर्देश* *आगामी विधानसभा निर्वाचन के दौरान आर्थिक अपराधों पर नियंत्रण एवं व्यय अनुवीक्षण हेतु कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न

*पुलिस, आबकारी, जीएसटी, खनिज, परिवहन एवं खाद्य सहित संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए गए आवश्यक निर्देश*  *आगामी विधानसभा निर्वाचन के दौरान आर्थिक अपराधों पर नियंत्रण एवं व्यय अनुवीक्षण हेतु कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न

मुंगेली। आगामी विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर कलेक्टर  राहुल देव एवं पुलिस अधीक्षक  चन्द्रमोहन सिंह ने संयुक्त रूप से आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में पुलिस, आबकारी, जीएसटी, खनिज, परिवहन एवं खाद्य सहित संबंधित विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को डाक मतपत्र की व्यवस्था व ई.डी.सी. की संख्याओं, स्थैतिक निगरानी दलों में अनिवार्य रूप से पुलिस बल की उपस्थिति सुनिश्चित करने व संख्याओं का आकलन करने, उड़नदस्ता दल-स्थैतिक निगरानी दल के द्वारा की जाने वाली जांच में अधिक समय तक संबंधितों को न रोकने, आयकर विभाग द्वारा जांच हेतु पुलिस बल की मांग किए जाने पर अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
           कलेक्टर ने निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए आचार संहिता से पूर्व निवार्चन संबंधी कार्यवाही के अंतर्गत बार्डर चेकिंग व बार्डर सीलिंग की योजना तैयार करने, स्ट्रांग रूम में सीसीटीव्ही कैमरा की व्यवस्था, नामांकन तिथि हेतु पुलिस बलों की तैनाती, पोल डे संगवारी बूथ हेतु सुरक्षा संबंधी उपाय तथा मतदान दिवस को ड्यूटी में तैनात पुलिस अधिकारी एवं सी.पी.एफ. के जवानों का दिव्यांग व सामान्य मतदाताओं के साथ संवेदनशील व्यवहार करने आवश्यक निर्देश दिए।
          कलेक्टर ने आबकारी विभाग के अधिकारियों को मदिरा की अवैध बिक्री, भण्डारण एवं वितरण को रोकने हेतु जिले की सभी उत्पादन ईकाईयों व मदिरा के गोदाम पर निगरानी, अवैध शराब पर कार्यवाही तथा चेकपोस्ट पर शिफ्ट के अनुसार ड्यूटी तत्काल करने हेतु निर्देश दिए। इसी तरह इनकम टैक्स-जीएसटी विभाग को अवैध धन आवाजाही पर नियंत्रण, खनिज विभाग को अवैध उत्खनन पर कार्यवाही, परिवहन विभाग को वाहन अधिग्रहण और खाद्य विभाग को शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में खाद्यान्न वितरण एवं भण्डारण पर निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी प्रकार की कार्यवाहियां आदर्श आचार संहिता लगने के पूर्व सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए। इस अवसर पर मुंगेली एसडीएम  आकांक्षा शिक्षा खलखो (आईएएस), अपर कलेक्टर  विजेन्द्र पाटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  प्रतिभा पाण्डेय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी  प्रवीण तिवारी, संयुक्त कलेक्टर  मेनका प्रधान, डिप्टी कलेक्टर  अजय शतरंज सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।