श्री राम लल्ला आने के बाद पुरे क्षेत्र ने ख़ुशी से मनाया दीपावली

श्री राम लल्ला आने के बाद पुरे क्षेत्र ने ख़ुशी से मनाया दीपावली

पथरिया - अयोध्या मे श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समोरह के अवसर  पर नगर के सभी मंदिरो मे लाइट एंव फूलो से सजावट किया गया है।
लोग हनुमान मंदिर एंव महामाया मंदिर मे विधि विधान से पूजा अर्चना कर मंदिरो एंव अपने अपने घरो के सामने दीपक जलाकर दीवाली मनाये है। साथ ही नगर के दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर के पास नगरवासी पूजा अर्चना कर भक्तो को खीर पूड़ी का प्रसाद वितरण किया गया।
इसी तरह नगर के चोरभट्टी महामाया मंदिर से श्री राम भक्त एंव महिलाओ द्वारा कलश निकालकर नगर बस स्टेण्ड होते हुए कलश लेकर महामाया मंदिर पहुंचे।

नगर के 
सरस्वती शिशु मंदिर  विद्यालय  मे भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे श्री राम, सीता मैया, लक्षमण , भरत, शत्रुघ्न, हनुमान आदि की जीवंत झाकियां निकाली गई।


नगरवाशियो का कहना है की सबसे ज्यादा खुशी छतीसगढ़ वाशियो को है
वही नगर के श्री भक्तो के द्वारा नगर के नेहरू स्टेडियम  मैदान मे शाम को भगवान श्री राम की छाया चित्र बनाकर उसमे लगभग 5000 दीप प्रजवलित कर दीपक जलाये। जिसमे नगर के सभी श्री राम भक्त महिला पुरुष एक साथ मिलकर हजारों दीप जलाये। जहाँ श्री राम भक्त  मे योगानंद साहू, अजय यादव, कुशल जायसवाल, अजय निर्मलकर, सूरज जायसवाल, संजय जायसवाल, दादू जायसवाल, प्रवीण वर्मा,   सुनील राठौर, छोटा यादव, एंव समस्त भक्त रहे।