पथरिया नगर पंचायत के तीन कांग्रेसी पार्षदों ने थामा बीजेपी का दामन , कहा धरमलाल कौशिक के नेतृत्व विकसित नगर बनायेगे

पथरिया नगर पंचायत के तीन कांग्रेसी पार्षदों ने थामा बीजेपी का दामन ,  कहा धरमलाल कौशिक के नेतृत्व विकसित नगर बनायेगे

पथरिया- नगर पंचायत के तीन कांग्रेसी पार्षदो ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण ली इससे अविश्वास का सामना कर रहे  नगर पंचायत अध्यक्ष ग्वाल दास अनन्त की मुश्किलें और बढ़ती दिख रही है अब नगर पंचायत में भाजपा के पार्षदों की संख्या 8 ह्यो गई है । गुरुवार को भाजपा मंडल अध्यक्ष हरिशंकर वर्मा और भजपा नेत्री अंबालिका साहू के नेतृत्व में वार्ड क्रमांक 05 की वरिष्ठ पार्षद सईदा शाहनवाज खान , वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद प्रमोद उइके व वार्ड क्रमांक 15 के पार्षद गिरजेश दिवाकर ने क्षेत्रीय विधयाक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक के समक्ष भाजपा की सदस्यता ग्रहण किये । भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराते हुए धरमलाल कौशिक ने तीनों पार्षदो को शुभकामनाएं देते हुए भाजपा परिवार में शामिल होने की बधाई दिए। सभी पार्षदों ने कहा कि क्षेत्रिय विधायक धरमलाल कौशिक के विकासवादी, जनकल्याणकारी सोच प्रभावित होकर भाजपा में आये है उनके नेतृत्व में पथरिया को विकसित नगर बनाएंगे और नगर वासियों को अधिक से अधिक नगरीय सुविधा मिले इसके लिये पूरी क्षमता से कार्य करेंगे। वार्ड 5 की पार्षद सईदा शहनवाज खान पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष शाहनवाज खान की पत्नी है जो पहले बीजेपी में थे गुरुवार को भाजपा में प्रवेश कर सईदा खान ने कहा कि यह उनका घर वापसी है उन्होंने फिर से अपने परिवार में आने  की बात कही ।  उक्त जानकारी साझा करते हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष हरिशंकर वर्मा ने बताया कि तीन वार्डो के जनप्रतिनिधियों ने भाजपा प्रवेश कर भारतीय जनता पार्टी के विचारों और कार्यप्रणाली और हमारे नेता धरमलाल कौशिक के नेतृत्व पर भरोसा जताया है इससे नगर में भाजपा को मजबूती मिलेगी साथ ही आने वाले दिनों में नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ आयोजित होने वाले अविश्वास प्रस्ताव भाजपा की जीत सुनिश्चित करेंगे। भाजपा नेत्री अंबालिका साहू ने भी भाजपा के नवप्रवेशी सदस्यों को शुभकामनाएं दी ।इस अवसर पर भाजपा पार्षद माहेश्वरी बघेल, मनोज पांडेय , प्रकाश राय , मनीष यादव , ममता इंद्रजीत यादव , भाजपा नेता बलराम जानू , इंद्रजीत यादव , शत्रुहन पाली , सहित पथरिया के भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे । 

  तीन कांग्रेसी पार्षद विधायक के सम्पर्क में- नगर में चल रहे उठापठक के बीच अब यह खबर आ रही है कि आने वाले कुछ दिनों में कांग्रेस के तीन अन्य पार्षद भी भाजपा में शामिल हो सकते है ये तीनों पार्षद सीधे  विधायक धरमलाल कौशिक के सम्पर्क में है बता दे कि इससे पहले भी तीन पार्षदो के भाजपा म् शामिल होने की खबर समाचार पत्रों से नगरवासियों मिली थी जो सही साबित हुआ अब नगर में तीन अन्य पार्षदो के बीजेपी म् जाने की चर्चा जोरों पर है ।