*लोरमी में आयोजित राउत नाचा में जमकर थिरके डिप्टी सीएम अरूण साव, कहा हमारी संस्कृति और परंपरा से युवा पीढ़ी को अवगत कराना जरूरी*

*लोरमी में आयोजित राउत नाचा में जमकर थिरके डिप्टी सीएम अरूण साव, कहा हमारी संस्कृति और परंपरा से युवा पीढ़ी को अवगत कराना जरूरी*

मुंगेली । उप मुख्यमंत्री  अरूण साव 18 जनवरी को नगर पंचायत लोरमी में आयोजित राउत नाचा महोत्सव में शामिल हुए। इस दौरान वे राउत नाचा की धुन पर खुद को थिरकने से नहीं रोक सके और पारंपरिक वेशभूषा में कलाकारों के साथ जमकर थिरके। बता दें कि राउत नाचा यादव समाज का पारंपरिक नृत्य है। इस नृत्य में राउत लोग विशेष वेशभूषा पहनकर, हाथ में सजी हुई लाठी लेकर टोली में गाते और नाचते हुए निकलते हैं। नृत्य के बीच में दोहे गाये जाते हैं। ये दोहे भक्ति, नीति, हास्य तथा पौराणिक संदर्भों से युक्त होते हैं। 
               उप मुख्यमंत्री  साव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यादव समाज द्वारा विशेष रूप से राउत नृत्य महोत्सव मनाया जाता है, इसके तहत जिला, ब्लॉक और ग्राम स्तर पर पारम्परिक रूप से कार्यक्रम आयोजित किए जाते है। आज के समय में युवा पीढ़ी अपने प्राचीन सभ्यता, परंपरा और संस्कृति को भूलते जा रहे है, इसे जीवित रखने और सहेजने के लिए इस तरह के आयोजन होते रहना चाहिए। उन्होंने यादव समाज के लोगों को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी और प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नर्तक दलों को पुरस्कार राशि प्रदान कर सम्मानित किया। जिसमें प्रथम बसिया, द्वितीय परसदा, तृतीय भरनी, चतुर्थ गनियारी और पांचवा स्थान बहतराई के नर्तक दलों ने प्राप्त किया। कार्यक्रम के समापन में उप मुख्यमंत्री  साव को यादव समाज के लोगों द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। इस दौरान तखतपुर विधायक  धर्मजीत सिंह सहित स्थानीय जन प्रतिनिधिगण, पूर्व विधायक  तोखन साहू, जिला पंचायत सदस्य  शीलू साहू, गणमान्य नागरिक सहित बड़ी संख्या में यादव समाज के लोग मौजूद रहे।