*लक्ष्य हासिल करने जागरूक और अनुशासित होकर कार्य करना जरूरी - कलेक्टर राहुल देव*
मुंगेली । कलेक्टर राहुल देव विकासखण्ड मुंगेली के ग्राम लिम्हा के शासकीय प्राथमिक शाला में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत नशा मुक्त समाज और विकसित भारत थीम पर 07 दिवसीय विशेष शिविर के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती माता एवं स्वामी विवेकानंद की छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कलेक्टर ने एनएसएस के छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनसेवा व्यक्तित्व का विकास करने का अवसर प्रदान करता है।
कलेक्टर ने कहा कि जीवन में बड़ा से बड़ा लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है, इसके लिए हमें अपने लक्ष्यों के प्रति जागरूक और अनुशासित होकर कार्य करना जरूरी है। ज्वाला प्रसाद मिश्र विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि नशा मुक्त समाज और विकसित भारत थीम पर 02 जनवरी से 08 जनवरी तक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों को नशा से दूर रहने जागरूक किया गया। उन्होेंने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का मुख्य उद्देश्य समाज सेवा के माध्यम से अपने व्यक्तित्व का विकास करना है। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय, स्कूली विद्यार्थीगण एवं ग्रामीणजन मौजूद रहे।