*कलेक्टर ने किया खाद भंडार का निरीक्षण *बिना मान्यता प्राप्त दवाई के विक्रय करने पर संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के दिए निर्देश*

*कलेक्टर ने किया खाद भंडार का निरीक्षण     *बिना मान्यता प्राप्त दवाई के विक्रय करने पर संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के दिए निर्देश*

मुंगेली -  किसानों को गुणवत्तायुक्त खाद एवं रसायनिक उर्वरक उपलब्ध कराने हेतु कलेक्टर राहुल देव ने दिन गुरुवार को पथरिया विकासखण्ड में संचालित  खाद भंडार का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां स्टाक एवं मूल्य सूची व रसीद बुक तथा स्कंध पंजी का अवलोकन किया। कलेक्टर ने शासन से मान्यता प्राप्त खाद एवं कीटनाशक की सूची से उपलब्ध दवाईयों की मिलान की और बिना मान्यता प्राप्त दवाई के विक्रय करने पर संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।


              कलेक्टर ने कहा कि खाद-बीज केन्द्रों में अमानक दवाई विक्रय करने पर शासन के नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने दुकान संचालक को शासन के नियमों का अक्षरशः पालन करते हुए दुकान संचालन की समझाईश दी। उन्होंने वहां उपस्थित किसानों से भी चर्चा की और खाद दुकान से सही मूल्य पर खाद-बीज मिलने की जानकारी ली। 
इस अवसर पर अपर कलेक्टर  विजेन्द्र पाटले और संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित