बैंकों में किसानों के राशि पर दलाली करने वाले लोगो पर होगी शख्त कार्यवाही -राहुल देव
पथरिया - दिन गुरुवार को मुंगेली कलेक्टर राहुल देव द्वारा पथरिया के जिला सहकारी बैंक में निरीक्षण किया गया ।
जहां कलेक्टर ने कहा कि बैंक में आने वाले सभी किसानों को राशि आहरण करने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो । साथ ही बैक में उपस्थित किसानों को एटीएम का उपयोग करने के लिये समझाईस भी दी गई ।
वही बहुत से किसानों के एटीएम नही होने की बात सुनकर कलेक्टर ने बैंक कर्मियों को निर्देशित करते हुए सभी किसानों के जल्द से जल्द एटीएम बनाने की बात कही ।वही किसानों ने बताया की रकम निकालने पर बैंक कर्मियों के द्वारा कुछ राशि काट लिया जाता ।कलेक्टर को किसानों ने बताया कि सहकारी बैंक में कई दलाल घूमते रहते है ।जो बैंक कर्मियों के साथ साठ गाठ कर राशि आहरण करने में मनमानी करते है ।जिस पर कलेक्टर राहुल देव ने कहा कि किसानों की राशि मे दलाली करने वाले लोगो पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान उन्होंने पोस्ट ऑफिस संचालित हो रहे जर्जर भवन को दुरुस्त करने की बात कही साथ ही जनपद सीईओ को राशि व्यवस्था के आवश्यक निर्देश दिए।