*चुनावी शंखनाद ! नगर पालिका मुंगेली के वार्ड क्रमांक 15 से प्रबल दावेदार के रूप में समाज सेवी कोमल देवांगन*

*चुनावी शंखनाद ! नगर पालिका मुंगेली के वार्ड क्रमांक 15 से प्रबल दावेदार के रूप में समाज सेवी कोमल देवांगन*

मुंगेली । नगर पालिका परिषद मुंगेली के अंतर्गत मोहम्मद बशीर खा वार्ड क्रमांक 15 से प्रबल दावेदार के रूप में समाज सेवी कोमल देवांगन यूट्यूबर का नाम सामने आ रहा है। इधर जहां छत्तीसगढ़ सरकार युवाओं को आगे लाने के लिए लगातार प्रेरित कर रहे है वही शिक्षित युवा सामने आने से वार्डवासियों में काफी उत्साह का माहौल है । 

*जानिए कौन है कोमल देवांगन.

जानकारी के मुताबिक पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 15 से वार्डवासियों ने शिक्षित पढ़े लिखे समाजसेवी के रूप में अपना दायित्व निभा रहे है।  कोमल देवांगन अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से छत्तीसगढ़ी परम्पराओं को आगे बढ़ाने के लिए अपनी सक्रिय भागीदारी रखते हैं। 

*यही सब को देख लोगों के बीच इस सेवक को पार्षद बनाने की आश है 

वर्तमान में कोमल देवांगन यूट्यूबर के अलावा देवांगन समाज के सक्रिय पदाधिकारी समेत छत्तीसगढ़ यूट्यूबर एसोसिएशन संघ के मिडिया प्रभारी  के रूप में काम कर रहे है। कोमल देवांगन मोहम्मद बशीर खा वार्ड में लोगों के हित में कार्य करते हुए कुम्भकार परिवार को मिट्टी के बर्तन बनाने हेतु चाक मशीन दिलाने की बात हो चाहे लोगों को आवास, पेंशन और राशन कार्ड जैसे अनेक योजनाओं से लाभ दिलाकर  उनके बीच जगह बनाए हुए हैं। 

इसके साथ ही सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने में कोई कसर नहीं छोड़ते। चाहे जनमन पुस्तिका बाटने की बात, या महतारी वंदन योजना का लाभ दिलाने प्रयास हो इसके लिए लगातार काम करते आ रहे है। कोमल देवांगन यूट्यूबर ने अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से देवांगन समाज मुंगेली  माता परमेश्वरी महोत्सव को प्रदेश स्तर में अव्वल स्थान तक पहुँचाने में विशेष भूमिका रहा है। 

कोमल सभी कार्यों को पूरी निष्ठा लगन एवं ईमानदारी के साथ करके जिले के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधियों के बीच भी एक अलग पहचान बनाया है और सभी पत्रकारों के सम्पर्क में रहकर काम भी किया है। मुंगेली जिला को एक नई पहचान दिलाने में सामाजिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों को यूट्यूब चैनल के माध्यम से दिखाने व सोशल मीडिया के माध्यम से अलग पहचान दिलाने पर उन्हें कई संस्था द्वारा सम्मानित भी किया गया है। 

इस 2025 में हो रहे निकाय चुनाव को लेकर संभावित प्रत्याशी कोमल देवांगन ने कहा कि वार्ड क्रमांक 15 मुंगेली से उन्होंने भाजपा के पार्षद प्रत्याशी के रूप में अपना आवेदन पत्र पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के समक्ष दिए हैं, यदि पार्टी उन्हें BJP से प्रत्याशी बनाती है तो पूरी निष्ठा ईमानदारी से जनता की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा और पार्टी के मार्गदर्शन पर एक सेवक के रूप में काम करते रहूंगा।

ब्यूरो रिपोर्ट