कलेक्टर राहुल देव ने जनसंपर्क विभाग द्वारा जिला कलेक्टोरेट में लगाई गई छायाचित्र प्रदर्शनी का किया अवलोकन* *छत्तीसगढ़ के पारम्परिक गीतों पर खूब थिरके कलेक्टर और अधिकारीगण*
मुंगेली । कलेक्टर राहुल देव ने आज जिला कलेक्टोरेट प्रांगण में जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई तीन दिवसीय छायाचित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया और सराहना करते हुए लोगों से भी प्रदर्शनी का अवलोकन करने की अपील की। उन्होंने प्रदर्शनी में कला जत्था टीम के द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का छत्तीसगढ़ के पारंपरिक और सांस्कृतिक स्वरूप के गीतों में नृत्य के माध्यम से रोचक ढंग से प्रस्तुति को देखकर स्वयं भी दल के साथ शामिल होकर नृत्य किया।
कलेक्टर ने सिर पर गमछा बांधकर आदिवासी वेशभूषा में वनमण्डलाधिकारी श्री सत्यदेव शर्मा, मुंगेली एसडीएम आकांक्षा शिक्षा खलखो, अपर कलेक्टर विजेन्द्र पाटले सहित अन्य अधिकारियों और विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में उपस्थित आदिवासियों के साथ पारम्परिक गीतों पर ताल से ताल मिलाकर खूब थिरके तथा छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति और परंपरा के प्रति अपने लगाव को व्यक्त किया। प्रदर्शनी के दौरान जिला जनसंपर्क कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा अक्ति तिहार कैलेंडर का भी वितरण किया गया।
बता दें कि जनसंपर्क संचालनालय रायपुर के निर्देशानुसार राज्य शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजनों तक पहुंचाने के लिए जिला कलेक्टोरेट प्रांगण में 09 से 11 अगस्त तक तीन दिवसीय छाया चित्र प्रदर्शनी और एलईडी स्क्रीन के माध्यम से योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। साथ ही कला जत्था टीम द्वारा विभिन्न योजनाओं पर मनमोहक प्रस्तुति भी दी जा रही है। इस अवसर पर संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।