*जिले के दोनों विधानसभाओं के लिए कुल 32 अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आबंटित* *मुंगेली से 15 और लोरमी से 17 अभ्यर्थी लड़ेंगे चुनाव
मुंगेली । विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत मुंगेली जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों से कुल 32 अभ्यर्थी चुनाव लड़ेंगे। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंगेली विधानसभा क्षेत्र से 15 अभ्यर्थी और लोरमी विधानसभा क्षेत्र से 17 अभ्यर्थी के बीच निर्वाचन होगा। निर्वाचन लड़ने वाले सभी 32 अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह का आबंटन कर दिया गया है। मतदान 17 नवम्बर को एवं मतगणना रविवार 03 दिसम्बर को किया जाएगा।
विधानसभा मुंगेली अंतर्गत चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 15 है, इनमें भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी पुन्नूलाल मोहले को कमल, इंडियन नेशनल कांग्रेस के अभ्यर्थी संजीत बनर्जी को हाथ, बहुजन समाज पार्टी के अभ्यर्थी समारु भास्कर को हाथी, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के अभ्यर्थी डॉ सरिता भारद्वाज को वर्ग में हल जोतता किसान, आम आदमी पार्टी के अभ्यर्थी दीपक पात्रे को झाड़ू, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के अभ्यर्थी संजय गंधर्व को बाँसुरी, भारतीय सर्वजन हिताय समाज पार्टी के अभ्यर्थी अर्चना मारकण्डेय को गन्ना किसान, राष्ट्रीय जनसभा पार्टी के अभ्यर्थी भीखमचंद गर्ग को नारियल फार्म, प्रबुद्ध रिपब्लिकन पार्टी के अभ्यर्थी याकुब लाल पात्रे को एअरकंडीस्नर, नेशनल यूथ पार्टी के अभ्यर्थी राजरतन उके को लैपटॉप, निर्दलीय अभ्यर्थी विष्णु कुमार खाण्डे को अलमारी, निर्दलीय अभ्यर्थी रुपलाल कोसरे को रुम कूलर, निर्दलीय अभ्यर्थी आशीष कुमार बांधले को चक्की, निर्दलीय अभ्यर्थी आशाराम लहरे को कांच का गिलास तथा निर्दलीय अभ्यर्थी अशोक नट को गैस सिलेंडर का चुनाव चिन्ह आबंटित किया गया है।
इसी तरह विधानसभा लोरमी अंतर्गत चुनाव लडने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 17 है, इसमें इंडियन नेशनल कांग्रेस के अभ्यर्थी थानेश्वर साहू को हाथ, भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी अरुण साव को कमल, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के अभ्यर्थी सागर सिंह बैस को वर्ग में हल जोतता किसान, आम आदमी पार्टी के अभ्यर्थी मनभजन साहेब टंडन को झाडू, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के अभ्यर्थी सुरेन्द्र दत्त यादव को बाँसुरी, भारतीय सर्वजन हिताय समाज पार्टी के अभ्यर्थी लक्ष्मण सिंह पोर्ते को गन्ना किसान, प्रगतिशील समाज पार्टी के अभ्यर्थी माखन प्रजापति को हेलमेट, समाजवादी पार्टी के अभ्यर्थी मिलऊ यादव को साइकिल, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के अभ्यर्थी संतोष कैवर्त को आरी, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के अभ्यर्थी परस राम यादव को छड़ी, निर्दलीय अभ्यर्थी ऋषभ देवल को ब्लैक बोर्ड, निर्दलीय अभ्यर्थी कोमल राजपूत को कैमरा, निर्दलीय अभ्यर्थी धर्मेन्द्र कुमार सेन को एअरकंडीस्नर, निर्दलीय अभ्यर्थी बबीता टोन्डे को फलों से युक्त टोकरी, निर्दलीय अभ्यर्थी महेश कुमार सोनवानी को मोतियों का हार, निर्दलीय अभ्यर्थी वीणा मारकंडे को दूरबीन एवं निर्दलीय अभ्यर्थी संजीत बर्मन को बैटरी टार्च का चुनाव चिन्ह आबंटित किया गया है।