मोदी की गारंटी पूरा करे छत्तीसगढ़ सरकार के नारे के साथ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने भारी हुंकार

मोदी की गारंटी पूरा करे छत्तीसगढ़ सरकार के नारे के साथ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने भारी हुंकार

पथरिया  - छग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर पथरिया विकास खण्ड के सैकड़ो कर्मचारी एक दिन की छुट्टी लेकर 27 सितंबर  शुक्रवार को पुराना जनपद भवन परिसर  में आयोजित धरना प्रदर्शन  में शामिल हुए और अपनी मांगों को लेकर हुंकार भरी । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के ब्लाक संयोजक आरएस राजपूत  ने कहा कि चुनावी घोषणा पत्र में मोदी की गारंटी के तौर पर किये गए वायदे को छत्तीसगढ़ सरकार पूरा करने का आहवान करते हुए कहा कि चुनाव में हमसे जो वादा किया गया वो अभी तक पूरा नही हुआ है जबकि फेडरेशन ने समय समय पर शासन को इस हेतु अवगत कराया है । उन्होंने कर्मचारियों से आगे की।लड़ाई के क्लिय तैयार रहने को कहा और राज्य स्तरीय निर्णय के अनुसार जंगी धरना प्रदर्शन की तैयारी करने को कहा । छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मान्यता प्राप्त संगठनों के ब्लाक अध्यक्षों ने भी अपनी बात रखते हुए  सरकार से चुनावी वायदे को पूरा करने की मांग की  अन्यथा उग्र आंदोलन के साथ अनिश्चितकालीन बन्द के लिए तैयार रहने की।चेतावनी भी दिए ।ज्ञात हो कि फेडरेशन की चार सूत्रीय मांग - 1. केंद्र के सामान महंगाई भत्ता एवं देय तिथि से लंबित DA एरियस,2.चार स्तरीय वेतनमान ,3.केंद्र के सामान गृह भाड़ा भत्ता,4. 240 दिन के स्थान पर 300 दिन अर्जित अवकाश नगदीकरण की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने आज 27 सितंबर को राज्यव्यापी कलम बंद काम बंद ताला बंद का आव्हान किया था। फेडरेशन ने "मोदी की गारंटी " लागू करने की माँग पर हड़ताल का एलान चौथे चरण में किया है। ज्ञात हो कि पहले चरण में 6 अगस्त को मंत्रालय नवा रायपुर में "मत करव इंकार-हमर सुनव सरकार" का नारा देकर मशाल रैली का आयोजन किया गया था।फेडरेशन ने मोदी की गारंटी का क्रियान्वयन नहीं होने के स्थिति में चरणबद्ध आंदोलन का ऐलान किया है जिसके द्वितीय चरण में 20 से 30 अगस्त 24 तक सांसदों एवं विधायकों को ज्ञापन सौंपा गया, तृतीय चरण में 11 सितंबर 24 को जिला/ब्लॉक /तहसील में मशाल रैली तथा प्रदर्शन, चौथे चरण में 27 सितंबर 24 को प्रदेश के कर्मचारी-अधिकारी अवकाश में रहकर कलम बन्द काम बन्द हड़ताल पर है। यदि सरकार ने मोदी की गारंटी पर क्रियान्वयन नहीं किया तो फेडरेशन अनिश्चितकालीन हड़ताल का आव्हान करेगा।
 इस एकदिवसीय हड़ताल में  रामसिंग राजपूत सयोजक ब्लॉक इकाई पथरिया नरेंद्र टांडे पटवारी संघ एस के कोशले वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी पथरिया, एच के बघेल डी, डी भास्कर ग्राम कृषि विस्तार अधिकारी, गुना राम निर्मलकर अध्यक्ष शालेय शिक्षक संघ, अशोक कुमार यादव कोषाध्यक्ष शारिरीक शिक्षा शिक्षक संघ मुंगेली, रामाधार कर्मकार व्यख्याता संघ अध्यक्ष महादेव यादव, जिला प्रवक्ता राज पत्रित संघ चिन्तामडी वर्मा अध्यक्ष स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, व्यास नारायण लहरे ग्राम पंचायत सचिव,अमर दास कुर्रे व्यख्याता शिव कौशिक संयुक्त शिक्षक संघ अध्यक्ष पथरिया, अशोक सोनवानी ,लक्की राम साहू जितेंद्र कुमार, गीता अंजू ठाकुर, सुशीला ध्रुव मरीना मसीह,बृजमोहन सोनवानी, दीपक पोर्ट, ईश्वर जायसवाल,बलिराम पात्रे,अजय कुमार साहू,राजकुमार ददरिया सुखराम मरकाम आभार प्रदर्शन अशोक यादव व चिन्तामडी वर्मा द्वारा किया गया।