विश्व आदिवासी दिवस’* *जिला न्यायाधीश ने स्कूली बच्चों की रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
मुंगेली -जिला न्यायालय में ‘विश्व आदिवासी दिवस’ मनाया गया, जिसमें स्कूली बच्चों ने भी हिस्सा लिया। इस अवसर पर जिला न्यायालय परिसर से स्कूली बच्चों की रैली को जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंद्रकुमार अजगल्ले द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। बच्चों की यह रैली जिला न्यायालय परिसर से निकलकर कलेक्टर कार्यालय होते हुये पुनः जिला न्यायालय पहुंचकर समाप्त हुई।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मयंक सोनी ने विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं देते हुये उनके अधिकारों के बारे में बताया, साथ ही विधिक शिविर के माध्यम से विधिक जानकारी एवं भारत के संविधान के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में ग्राम करही, रामगढ़ व मुंगेली के आत्मानंद के करीब 400 से अधिक स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय कीर्ति लकड़ा, विशेष न्यायाधीश पाक्सो पुरुषोत्तम मरकाम, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बलराम देवांगन, व्यवहार न्यायाधीश रेशमा बैरागी पटेल, चीफ डिफेंस कौसिंल टीकम चंद्राकर, डिप्टी डिफेंस कौसिंल सुरेश खुसरो, डिफेंस कौसिल स्वतंत्र तिवारी व द्रौपती कश्यप सहित अधिवक्तागण, न्यायिक स्टॉफ तथा शिक्षकगण उपस्थित थे।
*जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला जेल में लगाया गया शिविर*
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आज जिला जेल मुंगेली में विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया, जहां जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मयंक सोनी द्वारा आदिवासी बंदियों तथा अन्य बंदियों को विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं देते हुये उनके संरक्षण अधिकारों, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य विषयों और विधिक सहायता के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई तथा भारत के संविधान में आदिवासी समुदायों के संबंध में उपबन्धों को भी विस्तारपूर्वक बताया।