*आरटीई के तहत निजी स्कूलों में मिलेगा प्रवेश* *ऑनलाइन माध्यम से 01 मार्च से 15 अप्रैल तक लिए जाएंगे आवेदन

*आरटीई के तहत निजी स्कूलों में मिलेगा प्रवेश*  *ऑनलाइन माध्यम से 01 मार्च से 15 अप्रैल तक लिए जाएंगे आवेदन

मुंगेली। शिक्षा के अधिकार (आरटीई) के तहत सत्र 2024-25 के लिए जिले के निजी स्कूलों में प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से 01 मार्च से 15 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं। ऑनलाइन आवेदन वेबसाईट https://rte.cg.nic.in/ पर किया जा सकता है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम अंतर्गत वर्ष 2024-25 हेतु निजी विद्यालयों में आरटीई पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर भर्ती की कार्यवाही की जाएगी। उन्होने बताया कि 01 से 28 फरवरी तक स्कूल प्रोफाईल अपडेट के साथ ही प्रवेश के लिए निर्धारित सीट की जानकारी पोर्टल पर दी जाएगी। प्राप्त आवेदनों में दस्तावेजों का परीक्षण कर पात्र-अपात्र सूची का निर्धारण 18 अप्रैल से 17 मई तक किया जाएगा तथा लाॅटरी आबंटन की कार्यवाही 20 से 30 मई तक की जाएगी। स्कूलों में भर्ती की प्रक्रिया 01 से 30 जून तथा नवीन विद्यालय पंजीयन 15 जून से 30 जून तक किया जाएगा।