मुंगेली विधानसभा मे 30 साल बाद कांटे की टक्कर दे रही एक महिला प्रत्याशी

मुंगेली विधानसभा मे 30 साल बाद कांटे की टक्कर दे रही एक महिला प्रत्याशी

मुंगेली - जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) मुंगेली प्रत्याशी डॉ. सरिता भारद्वाज लगातार मुंगेली विधानसभा क्षेत्र के सभी गांव गांव में जाकर लोगो से जनसंपर्क  किया जा रहा है। 
 डॉ. सरिता भारद्वाज  ने दिन मंगलवार  को ग्राम

मौहार,राजपुर,केहरपुर,केशली खुर्द,शुक्लाभट्ठा,सोनपुरी, बड़े पौनी, छोटे पौनी,सिंघनपुरी में विधानसभा के अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण कार्यशाला आयोजित की, जिसमें उन्होंने ग्रामीणों के बीच डोर-टू-डोर जनसंपर्क किया।  और उन्हें जनता जोगी जे के समर्थन की अपील की। इस अभियान के अंतर्गत ग्राम लच्छानपूर  में भी व्यापक जनसंपर्क किया गया और वहाँ भी डॉ. सरिता भारद्वाज को जनता का भारी समर्थन मिल रहा है। यह इस समय जनता जोगी  पार्टी के चुनावी प्रयासों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है।