*जिले में आयोजित होगी पंथी नृत्य प्रतियोगिता, पंजीयन 21 दिसंबर तक

*जिले में आयोजित होगी पंथी नृत्य प्रतियोगिता, पंजीयन 21 दिसंबर तक

मुंगेली, 20 दिसम्बर 2023//  गुरूघासीदास लोक कला महोत्सव के अंतर्गत जिले में 22 दिसंबर को पंथी नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ-साथ निबंध लेखन, वाद-विवाद, चित्रकला आदि की प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए 21 दिसंबर तक आवेदन मंगाए गए हैं। इच्छुक नर्तक दल कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास मुंगेली कक्ष क्रमांक 221 में तथा पड़ाव चैक छात्रावास परिसर में अधीक्षक एच. डी. डहरिया तथा  विवेक कुमार सनाड्य से सम्पर्क कर पंजीयन करा सकते हैं। इसी प्रकार उक्त कार्यालय में अन्य प्रतियोगिता के लिए भी आवेदन निर्धारित तिथि तक लिए जाएंगे।