एक पेड़ मां के नाम पर स्कूल में किया वृक्षारोपण, बड़े होने तक सुरक्षा का लिया संकल्प
पथरिया - विकास खंड के ग्राम सिलतरा के विद्यालय मे ग्राम के जनप्रतिनिधि एंव बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण से जोड़ने के लिए विद्यालय परिसर में "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत जनप्रतिनिधियो ने वृक्षारोपण किया . इस दौरान बच्चों ने फलदार और छायादार पौधे लगाए. दरअसल, लगातार बढ़ रही वृक्षों की कटाई से पर्यावरण का संतुलन बिगड़ रहा है और तापमान में वृद्धि हो रही है. इसलिए पीएम मोदी ने "मन की बात" कार्यक्रम के दौरान लोगों से "एक पेड़ मां के नाम" अभियान से जुड़ कर एक-एक पेड़ लगाने की अपील की थी
इसी क्रम मे बिल्हा विधानसभा के मंडल पथरिया के ग्राम सिलतरा में एक पेड़ मां के नाम के तहत वृक्षारोपण किया गया। जिसमे मुख्य रूप से जनपद उपाध्यक्ष जगदीश प्रसाद वर्मा, सरपंच प्रतिनिधि राजेश कुमार साहू पुर्व सरपंच तामेश्वर वर्मा, टीकाराम वर्मा, प्रीतम सिंह राजपूत, डॉ घनश्याम वर्मा, भुवनेश्वर वर्मा,जीवन मरावी, तुकाराम मरावी, भरत साहू, रघुनंदन वर्मा, परमेश्वर वर्मा, शाला के प्राचार्य प्रतिमा जाटवर शिक्षिका, सत्येन्द्र कुमार गुप्ता शिक्षक अशोक कुमार यादव शिक्षक एवं समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकायें, के साथ सभी स्कूली बच्चे उपस्थित रहे