*जनदर्शन: ग्रामीणों ने दी वार्ड में हैण्डपंप खराब होने की शिकायत, कलेक्टर ने कार्यवाही के दिए निर्देश* *खिलाड़ियों की मांग पर कलेक्टर ने तत्काल उपलब्ध कराई खेल सामग्री
मुंगेली । जिला कलेक्टोरेट में आज जनदर्शन का आयोजन किया गया। कलेक्टर राहुल देव ने आमजनों की समस्याओं, मांगो और शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सूना। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशानुरूप प्रत्येक मंगलवार को जिला कलेक्टोरेट में आमजनों की समस्याएं सुनी जाती है। लोग बड़ी आस के साथ अपनी समस्यां को लेकर यहां पहुंचते है। उसका समयसीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुचिश्ति करें। इसमें किसी भी प्रकार से लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जनदर्शन में मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम देवरी ;कद्ध के ग्रामीणों ने आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि विगत 20 दिनों से गली में स्थापित हैण्डपंप खराब होने के कारण वार्ड नं. 03 और वार्ड नं. 04 के लोगों को पेयजल व निस्तारी के लिए काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही बताया गया कि इसकी सूचना संबंधित कार्यालय में भी दी गई है, लेकिन अबतक मरम्मत नहीं हुआ है। कलेक्टर ने इस गंभीरता से लिया और संबंधित अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। ग्राम हथनीकला में पुलिस की तैयारी करने वाले युवाओं ने सेना एवं पुलिस भर्ती की तैयारी के लिए सुविधाओं की मांग की थी। इस कलेक्टर ने खेल अधिकारी को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए तथा युवाओं को फिटनेस इंक्विपमेंट प्रदान किया। लोरमी विकासखण्ड के ग्राम मोहतरा तेली की लक्ष्मी साहू ने प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम जोड़ने, ग्राम बघर्रा के विशेषर सिंह मरावी ने वन अधिकार भूमि को ऑनलाईन करने, पथरिया विकासखण्ड के ग्राम कपुवा की कविता टोन्डे ने उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन प्रदान करने, ग्राम गोइन्द्रा में जीवन डहरिया ने श्रवण यंत्र दिलाने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। जनदर्शन में कुल 162 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने प्राप्त आवेदनों की जांच उपरांत नियमानुसार निराकरण के लिए आश्वस्त किया। इस अवसर अपर कलेक्टर गिरधारी लाल यादव, मेनका प्रधान, एसडीएम मुंगेली पार्वती पटले सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।