नगर के संस्कार विद्या निकेतन स्कुल मे धूमधाम से किया गया आनंद मेला

नगर के संस्कार विद्या निकेतन स्कुल मे  धूमधाम से किया गया आनंद मेला

पथरिया -
नगर के संस्कार विद्या निकेतन  स्कुल मे दिन शनिवार को  आनंद मेला का आयोजन  बड़े धूमधाम से किया गया।वही इस आयोजन मे  जिला पंचायत सदस्य वासिउल्ला शेख एंव नगर पंचायत अध्यक्ष ग्वालदास अनंत, पार्षद  प्रतिनिधि मनोज उपस्थित रहे।   साथ  ही जनप्रतिनिधियों एंव पालकों के द्वारा मेला मे बच्चो द्वारा बनाये गए पकवान को  खाकर आनंद मेला का उद्घाटन किया गया। वही स्कुल मे विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के पकवान बनाये। इसमें बच्चों ने फरा, बड़ा, गुपचुप, समोसा, चाय,  गुलाब जामुन, लड्डू, भेल, इडली, मोमोज़, नड्डा चाट आदि बनाये थे जिसका सभी पालकों एवं अतिथियों ने अत्यंत आनंद लिया। 

साथ ही विद्यार्थियों द्वारा बनायी गयी वस्तुओं की प्रदर्शनी भी लगाई गयी थी जिसकी सभी ने सराहना की।।

कार्यक्रम को संपन्न कराने में प्रधानपाठक शकील आमिर खान एवं सभी शिक्षिकाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही। सभी विद्यार्थियों ने भी अपने स्टॉल को सजाने एवं पकवान को बनाने में उत्साह पूर्वक भाग लिया जिनमे मुहम्मद अरहम,  वैदेही, रेशमी, श्रद्धा, आलिया, निशा, सूर्यकांत, चंचल, निशु, स्नेहा आदि प्रमुख थे।