*लोरमी एवं मुंगेली विधानसभा से 06 अभ्यर्थियों द्वारा 09 नाम निर्देशन पत्र दाखिल
मुंगेली । विधानसभा आम निर्वाचन 2023 अंतर्गत द्वितीय चरण के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए आज जिले के लोरमी एवं मुंगेली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 06 अभ्यर्थियों ने 09 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-26 लोरमी अंतर्गत इंडियन नेशनल कांग्रेस से अभ्यर्थी थानेश्वर साहू, आम आदमी पार्टी सेे अभ्यर्थी मनभजन साहेब टंडन एवं निर्दलीय अभ्यर्थी रामकुमार घृतलहरे सहित कुल 03 अभ्यर्थियों ने 04 नाम निर्देशन पत्र जमा किया। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-27 मुंगेली अंतर्गत आम आदमी पार्टी से अभ्यर्थी दीपक पात्रे एवं हरीश कुमार सेवा तथा निर्दलीय अभ्यर्थी श्री आशाराम लहरे सहित कुल 03 अभ्यर्थियों ने 05 नाम निर्देशन पत्र जमा किया।
बता दें कि 21 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। अब तक 31 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन फार्म खरीदे हैं। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-26 लोरमी से आज बुधवार को भारतीय जनता पार्टी से अरूण साव, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी से परसराम यादव, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से सुरेन्द्र दत्त यादव, समाजवादी पार्टी से मिलऊराम यादव, निर्दलीय श्रीमती बबिता टोण्डे एवं वीणा मारकण्डे सहित कुल 06 लोगों ने नाम निर्देशन पत्र खरीदे। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-27 मुंगेली से प्रबुद्ध रिपब्लिकन पार्टी से याकुब लाल पात्रे, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे.) से डाॅ. सरिता भारद्वाज एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से संजय गंधर्व सहित कुल 03 लोगों ने आज नाम निर्देशन पत्र खरीदे। नामांकन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर तक है। प्रपत्रों की संवीक्षा 31 अक्टूबर को होगी एवं नाम वापसी 02 नवम्बर तक होगा।