पथरिया के स्वास्थ्य सेवाओं मे हुआ विस्तार, क्षेत्र की महिलाओ को मिलेगी सोनोग्राफी की सुविधा

पथरिया के स्वास्थ्य सेवाओं मे हुआ विस्तार, क्षेत्र की महिलाओ को मिलेगी सोनोग्राफी की सुविधा

पथरिया -
           सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरिया मे सुविधाओं का विस्तार करते हुए शासन द्वारा एक और सौगात दी गई हैँ। क्षेत्र मे लगातार सोनोग्राफी की व्यवस्था को लेकर मांग उठ रही थी जो अब पूरी हुई हैँ। गुरुवार के दिन मुंगेली कलेक्टर राहुल देव ने पथरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे सोनोग्राफी सेंटर का शुभारंभ किया। भगवान धनवंतरी की पूजा अर्चना करते हुए फीता काटकर सोनोग्राफी सेंटर मे अधिकारिओ और नागरिकों ने प्रवेश किया। कलेक्टर राहुल देव ने उपस्थित लोगो को इस नई सुविधा के लिए बधाई देते हुए कहा कि क्षेत्र की गर्भवती महिलाओ को सोनोग्राफी के लिए कही दूर जाने की ज़रूरत नहीं पडेगी। विकाशखंड स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ए आर बंजारे ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी शुरुवात मे सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को मुंगेली जिला अस्पताल की रेडिओलाजिस्ट पुष्पा सिदार अपनी सेवा देने उपस्थित रहेंगी। इसके बाद इस सेवा को नियमित करने का प्रयास किया जावेगा।

क्षेत्र की महिलाओ को मिलेगा सीधा लाभ -
          विदित हो कि पथरिया मे सोनोग्राफी सेंटर के खुल जाने से क्षेत्र की गर्भवती महिलाये को इसका सीधा लाभ मिलेगा। इस सेवा के अभाव मे लोगो को सोनोग्राफी के लिए बीस से पचास किलोमीटर का सफर कर मुंगेली और बिलासपुर के चक्कर काटना पड़ता था , जिसके चलते उन्हें काफ़ी समस्याओ का सामना करना पड़ता था। मौसम के असंतुलित होने पर सफर करने से गर्भवती महिलाओ के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता था। लेकिन अब पथरिया मे इस सुविधा के मिलने से क्षेत्रवाशिओ को बहुत राहत मिलेगी।
इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी देवेंद्र पैकरा, पथरिया एसडीएम बी आर ठाकुर, पार्षद दीपक साहू, सम्पत जायसवाल, मनीष यादव,जनपद पंचायत सीईओं जे आर भगत, जिला टीकाकरण अधिकारी कमलेश खैरवार, तहसीलदार छाया अग्रवाल, पथरिया सीएमओ अमरेश सिंह, बीईओ पी एस बेदी, बीपीएम निमिष मिश्रा, पंचायत इंस्पेक्टर दिनेश सिंगरौल, स्वास्थ्य अधिकारी शिवकुमार पाली, प्रवीण चतुर्वेदी समेत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं नागरिक उपस्थित रहे।