हर घर तिरंगा अभियान के तहत सरगांव से लेकर पथरिया तक निकला तिरंगा यात्रा बाईक रैली विधायक धरमलाल कौशिक हुए शामिल

हर घर तिरंगा अभियान के तहत सरगांव से लेकर पथरिया तक निकला तिरंगा यात्रा बाईक रैली विधायक धरमलाल कौशिक हुए शामिल

पथरिया:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले के आवाह्न पर बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक के नेतृत्व में सरगांव से लेकर पथरिया तक हर घर तिरंगा अभियान के तहत भव्य तिरंगा बाइक यात्रा निकाला, ज्ञात हो कि पूरे देशभर में 13 से 15 अगस्त तक हर घर मे तिरंगा लगाने का अभियान चल रहा है, जिसको लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा पथरिया-सरगांव मंडल के संयुक्त तत्वावधान में में यह तिरंगा यात्रा निकाला गया था जहाँ सैकड़ो भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए पूरे विकासखण्ड से कार्यकर्ता अपने बाइक में तिरंगा ध्वज लगाकर नगर पंचायत सरगांव पहुचे जहाँ से देशभक्ति गीतों के साथ डीजे के धुन में यह यात्रा शामिल हुआ,

सरगांव से पथरिया यात्रा के दौरान जगह जगह स्वागत और देश के महापुरुषों को नमन किया वही गांव में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्व इस यात्रा का स्वागत किया, तिरंगा यात्रा का समापन नगर पंचायत पथरिया स्थित महामाया प्रवेश द्वार में हुआ जहाँ फटाके फोड़कर फूल मालाओं के साथ विधायक धरमलाल कौशिक का नगरवासियों ने स्वागत किया, जहाँ छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष व क्षेत्रीय बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने कार्यकर्ताओं और नागरिकों को मंच से संबोधित किया इस मौके पर उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत यह भव्य तिरंगा बाइक यात्रा का आज आयोजन किया गया है, यह अभियान को लेकर देश के साथ प्रदेश भर में उत्साह का माहौल है, हम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाह्न पर आज हर घर तिरंगा ध्वज लगाने जागरूक करेंगे देश के लिए बलिदान देने वाले शहीद, महापुरुषों का स्मरण करेंगे और पार्टी प्रत्येक कार्यकर्ता इन अभियान में लगे और गांव,गली, मोहल्लों नगर में राष्ट्रीयता का माहौल बनाकर सहभागी बने इस मौके पर उन्होंने यात्रा में शामिल हुए भारतीय जनता पार्टी के सभी मोर्चा के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओ का सराहना किया और शुभकामनाएं दी इस अवसर पर भाजपा नेता निश्चल गुप्ता , पथरिया मण्डल अध्यक्ष हरिशंकर वर्मा , सरगाव मण्डल अध्यक्ष कैलाश सिंह , महिला नेत्री अंबालिका साहू , रिंकू सिंह ठाकुर,नगर पंचायत अध्यक्ष सरगांव परमानंद साहू,महामंत्री विनोद सिंह , भावेश गुप्ता ,  जनपद उपाध्यक्ष जगदीश वर्मा , पूर्व नगरपंचायत उपाध्यक्ष एव पार्षद  मनोज पांडेय , गणेश सोनी , रघुनन्दन कर्माकर , जसपाल छाबड़ा , मेला राम डनसेना ,  प्रमोद साहू , विधायक प्रतिनिधि रघु वैष्णव, टीकाराम वर्मा, किसान नेता भरत साहू ,  युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष राजेंद्र साहू ,  युवा मोर्चा महामंत्री अमित बंजारे ,  अजय यादव , रविन्द्र बघेल, योगानंद साहू, एवं सैकड़ो कार्यकर्ता एवम नागरिक शामिल रहे ।