बिलासपुर में पं प्रदीप मिश्रा का कथा वाचन 11से 15 अप्रैल तक, दो लाख 10 हजार स्क्वायर फीट में बनाया जा रहा पंडाल,5 लाख श्रद्धालुओं के लिए होगी तैयारी
बिलासपुर। श्रीजन जनकल्याण चैरिटीबल ट्रस्ट की ओर से श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन 11 अप्रैल से 15 अप्रैल तक किया जाएगा। चकरभाठा के नजदीक रहंगी गांव में इस आयोजन के लिए संस्था के सभी सदस्य जोर-शोर से तैयारी कर रहे हैं। संस्था के संस्थापक और अध्यक्ष मनीषा सिंह चौहान ने बिलासपुर प्रेस क्लब में पत्रकारों को बताया कि शिव महापुराण कथा आयोजन के लिए काफी दिनों से वे प्रयासरत थे।पहले सोचा लोकल कथा वाचकों के जरिए इसे संपन्न करा दे।
लेकिन इन दिनों पंडित प्रदीप मिश्रा का कथा वाचन छत्तीसगढ़ के रायपुर, भाटापारा,बालोद व अन्य जगह में हो गया है जिसे देखते हुए इच्छा जागी की एक बार पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा बिलासपुर में भी आयोजित हो। उन्होंने बताया यह हनुमान जी की असीम कृपा रही कि जब पंडित प्रदीप मिश्रा से हमने संपर्क किया तो उन्होंने पहली ही बार में कथा कहने की मंजूरी दे दी। उन्होंने बताया कि कथा के आयोजन में आचार संहिता के नियमो की खलल नहीं आएगी इसके लिए एसडीएम से परमिशन ले लिया गया है। बिलासपुर में साइंस कॉलेज मैदान अथवा किसी अन्य मैदान में नहीं कराया गया बल्कि रहंगी में ही क्यो इस पर उन्होंने बताया कि रहंगी में 2 लाख 10 हजार स्क्वायर फीट में पंडाल बन रहा है इसके अतिरिक्त खाली जमीन भी वहां है जिसे श्रद्धालुओं के आगमन के हिसाब से बढ़ाया जा सकता है। समीप में गौठन है और पानी की भी अच्छी सुविधा है। भंडारे का भी अच्छा इंतजाम हो जाएगा। बहरहाल कथा का समय उन्होंने दोपहर 1:00 से 4:00 तक या 2:00 बजे से 5:00 तक बताया है। जिसमें स्थानीय मीडिया के लिए अलग से व्यवस्था रहेगी। कथा स्थल में 5 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना बताई गई है ।प्रेस वार्ता के दौरान चंद्रमणि देवेंद्र मोहम्मद अयूब नवीन श्रीवास व देवेंद्र सिंह चौहान उपस्थित थे।
ब्यूरो रिपोर्ट