आवास न्याय योजना सम्मेलन में बोले सीएम भूपेश बघेल राहुल जी सदैव किसान, मजदूर,युवा ,महिला,आदिवासी भाई-बहनों और मजदूरो की बात करते हैं

आवास न्याय योजना सम्मेलन में बोले सीएम भूपेश बघेल राहुल जी सदैव किसान, मजदूर,युवा ,महिला,आदिवासी भाई-बहनों और मजदूरो की बात करते हैं

बिलासपुर। आवास न्याय योजना सम्मेलन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने सम्बोधन में कहा आवास न्याय योजना सम्मेलन में आए हितग्राही साथियों को बहुत-बहुत बधाई।आवास योजना किस सरकार ने कब शुरू की, 1985 में जब राजीव जी प्रधानमंत्री थे तब शुरू हुई, इस योजना का नाम उस समय इंदिरा आवास योजना था। आज यह प्रधानमंत्री आवास योजना है।

जनगणना नहीं हुई है, आर्थिक सर्वेक्षण नहीं हुआ। आज जिन्हें योजना का लाभ मिल रहा है वह 2011 के जनगणना के आधार पर मिल रहा है। आज राहुल जी ने एक बटन दबाया और 7 लाख लोगों के खाते में पैसे पहुंच गए हैं।

राहुल जी, सदैव से किसान, मजदूर, युवा, महिला, आदिवासी भाई-बहनों और मजदूरों की बात करते हैं। उनके हित की सोचते हैं।पिछले बार जब राहुल गांधी जी आए थे, राजीव युवा सम्मेलन में आए थे, वहां लाखो युवा आए थे।

पहली किश्त आज राहुल गांधी जी ने जारी किया है, दूसरी किश्त भी हम देंगे।

ब्यूरो रिपोर्ट