दिल्ली में लहराया बिलासपुर का परचम,डे एनयूएलम में बिलासपुर में पूरे देश में प्रथम 21 दिन में बिलासपुर को दूसरा राष्ट्रीय अवार्ड, 27 जून को स्मार्ट सिटी को मिला था अवार्ड
बिलासपुर। दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने पर बिलासपुर नगर निगम को पूरे देश में पहला स्थान मिला है। इस बड़ी उपलब्धि के लिए नगर पालिक निगम बिलासपुर को राष्ट्रीय पुरस्कार स्पार्क अवार्ड से नवाजा गया है। आज नई दिल्ली में आयोजित स्पार्क अवार्ड 2023-24 कार्यक्रम में अवार्डों की घोषणा की गई,जिसमें बिलासपुर नगर निगम को तीन लाख से दस लाख तक जनसंख्या के श्रेष्ठ निकायों में पूरे देश में प्रथम स्थान दिया गया हैं। देश की राजधानी में आज आयोजित स्पार्क अवार्ड 2023-24 में केंद्रीय शहरी एवं आवासन मंत्री मनोहर लाल खट्टर और केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू के हाथों बिलासपुर नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार ने स्पार्क अवार्ड ग्रहण किया। डे एनयूएलएम अंतर्गत पीएम स्वनिधि में भी बिलासपुर का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा है ।
बिलासपुर समेत पूरे प्रदेश के लिए आज गर्व और हर्ष का दिन है,केंद्रीय योजना के क्रियान्वयन में नगर निगम बिलासपुर के कार्यों को राष्ट्रीय स्तर पर सराहा और सम्मानित किया गया है। केंद्र सरकार की महती दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत शहरी गरीब परिवारों को सशक्त बनाने और उनकी आजीविका के अवसरों को बढ़ाने में बिलासपुर नगर निगम ने बढ़चढ़ कर काम किया है। आज 'सिस्टमेटिक प्रोग्रेसिव एनालिटकल रियल टाइम रैकिंग "स्पार्क 2023-24" अवार्ड में बिलासपुर सबसे टाप पर रहा तो वहीं दूसरे स्थान पर महराष्ट्र का मालेगांव नगर निगम और महराष्ट्र के ही चंद्रपुर नगर निगम को तीसरा स्थान मिला है।
बिलासपुर का रहा असाधरण प्रदर्शन,इसलिए मिला अवार्ड-
स्पार्क पुरस्कार आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा राज्यों के प्रदर्शन के आधार पर दिया जाता है, जिन्होंने वार्षिक आधार पर डीएवाई-एनयूएलएम के तहत लक्षित योजनाओं को पूरा किया है। इस आधार पर दीनदयाल शहरी आजीविका मिशन के बेहतर क्रियान्वयन और असाधारण प्रदर्शन करने पर बिलासपुर नगर पालिक निगम को प्रथम स्थान मिला है और 'सिस्टमेटिक प्रोग्रेसिव एनालिटकल रियल टाइम रैकिंग "स्पार्क 2023-24" अवार्ड से सम्मानित किया गया है। बिलासपुर नगर निगम द्वारा डे एनयूएलएम अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्राप्त लक्ष्य 100 से कहीं आगे निकलकर 120 महिला स्व सहायता समूहों का गठन किया,इसी तरह आवर्ती निधि के मिले 196 के लक्ष्य को पूरा करते हुए 198 समूहों को आवर्ती प्रदान करने में सफलता हासिल किया। क्षेत्र स्तरीय संगठन का लक्ष्य 4 के विरुद्ध 5 का गठन करते हुए पांचों को आवर्ती निधि प्रदान किया गया। इसी तरह स्वरोजगार कार्यालय अंतर्गत व्यक्तिगत ऋण के 175 व्यक्तियों को ऋण प्रदान किया गया। 148 के मिले बैंक लिंकेज के लक्ष्य को पूरा करते हुए 168 बैंक लिंकेज कराया गया,साथ ही 15 समूहों को ऋण उपलब्ध कराया गया, शहरी आवासहीन गरीबों के लिए पचास बिस्तरों के आश्रय स्थल का भी सफलता पूर्वक संचालन निगम के एनयूएलएम टीम द्वारा की जा रही है । इसी तरह डे एनयूएलएम के प्रमुख घटक पीएम स्वनिधि योजना के तहत प्राप्त लक्ष्य के तीनों श्रेणी के 12126 के आवेदनों में सराहनीय कार्य करते हुए लक्ष्य से कहीं अधिक 21542 आवेदन हासिल किया और 9652 स्वीकृत आवेदनों में से 9465 हितग्राहियों को ॠण का भी आबंटन नगर निगम ने किया।
निम्न आय वर्ग के लोगों को केंद्र की योजनाओं का लाभ-केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू
इस उपलब्धि पर राज्य के नगरीय निकाय और बिलासपुर नगर निगम को बधाई देते हुए केंद्रीय शहरी राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा यह उपलब्धि हमारे छ.ग. और बिलासपुर के लिए गर्व की बात है। पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी के शहरी निम्न आय वर्ग के लोगों के जीवन स्तर को उपर उठाने के लिए चलाए जा रहे एनयूएलएम मिशन का लाभ नागरिकों को मिल रहा है,आगे भी इसमें मिशन का लाभ नागरिकों मिलेगा
राज्य और शहर के लिए सम्मान-उप मुख्यमंत्री
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने राज्य को गौरवान्वित करने वाली इस उपलब्धि के लिए सूडा और नगर निगम की टीम को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा प्रदत्त ये पुरस्कार राज्य के लिए सम्मान का विषय है। मैं इसके लिए केन्द्र सरकार को धन्यवाद देता हूं। राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत सामाजिक गतिशीलता, संस्थागत विकास, स्वरोजगार, कौशल प्रशिक्षण एवं शहरी पथ विक्रेताओं को सहायता के साथ ही शहरी बेघरों के लिए आश्रय योजना से हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है।
शहर के लिए गर्व -अमर अग्रवाल
बिलासपुर विधायक श्री अमर अग्रवाल ने कहा की सामाजिक रुप से संस्था के तहत विकास,नागरिकों को स्वरोजगार और उनके कौशल को निखारने के लिए एनयूएलएम मिशन के तहत किए जा रहे कार्य सराहनीय है और इस कार्य में बिलासपुर देश में प्रथम स्थान पर हैं,यह हमारे लिए गर्व का विषय है।
सामाजिक-आर्थिक विकास में एक अहम पड़ाव, शहरवासियों को बधाई,-सुशांत शुक्ला
बेलतरा विधायक श्री सुशांत शुक्ला ने कहा की डे एनएयूएलएम में बिलासपुर को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलना हम सभी के लिए गौरव की बात है। शहरी नागरिकों के सामाजिक और आर्थिक जीवन को संवारने के लिए किए जा रहे हमारे प्रयासों को सराहा गया है,यह पुरस्कार इस दिशा में अहम पड़ाव साबित होगा
*पूरी टीम को बधाई-कलेक्टर शरण
कलेक्टर अवनीश शरण ने इस कार्य में लगे पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा की योजना के क्रियान्वयन और उसके लक्ष्यों की प्राप्ति में यह पुरस्कार सभी को प्रेरित करेगा। भविष्य में और भी अच्छा करें इसके लिए सभी को शुभकामनाएं है।
हमारे लिए बड़ी उपलब्धि-कमिश्नर अमित कुमार
निगम कमिश्नर अमित कुमार ने डे एनयूएलएम के सफल और बेहतर क्रियान्वयन के लिए नगर निगम बिलासपुर को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की श्रेणी में शामिल किया गया है,यह हमारे लिए उपलब्धि है। इसके लिए मैं निगम की टीम,हितग्राहियों और शहयवासियों को बधाई देता हूं। आगे और बेहतर करें इसके लिए प्रयास जारी रखेंगे।
ब्यूरो रिपोर्ट