*धूमा स्थित शिवनाथ नदी में अपशिष्ट जल प्रवाह पर कलेक्टर ने लिया संज्ञान* *संचालक को नोटिस एवं पर्यावरण संरक्षण मंडल को लिखा गया पत्र

*धूमा स्थित शिवनाथ नदी में अपशिष्ट जल प्रवाह पर कलेक्टर ने लिया संज्ञान*  *संचालक को नोटिस एवं पर्यावरण संरक्षण मंडल को लिखा गया पत्र

मुंगेली । पथरिया विकासखण्ड के ग्राम धूमा स्थित शिवनाथ नदी में अपशिष्ट जल प्रवाहित किए जाने के संबंध में कलेक्टर श्री राहुल देव ने संज्ञान लिया है। इस संबंध में पर्यावरण संरक्षण मंडल को भी पत्र लिखा गया है। साथ ही कंपनी के संचालक को दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 133 के तहत कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। 
      गौरतलब है की धूमा स्थित भाटिया वाइन मर्चेंट लिमिटेड द्वारा प्रवाहित अपशिष्ट जल को शिवनाथ नदी में प्रवाहित करने की शिकायतें मिल रही थी। जिसके कारण आसपास के गांवों के ग्रामीण, पशु और जलीय जीव-जंतु को नुकसान की आशंका बनी हुई थी। कलेक्टर के निर्देश पर इसे संज्ञान में लेते हुए पथरिया एसडीएम श्री बी. आर. ठाकुर ने भाटिया वाइन मर्चेंट लिमिटेड के संचालक को नोटिस जारी करके जवाब मांगा है, ताकि लापरवाही पर कड़ी कार्यवाही की जा सके।