*संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी)की प्रारंभिक परीक्षा 28मई को बिलासपुर में,5532 परीक्षार्थी 36दिव्यांग सहित देंगे परीक्षा,22केंद्र बनाए गए- देखिए Mornews*

*संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी)की प्रारंभिक परीक्षा 28मई को बिलासपुर में,5532 परीक्षार्थी 36दिव्यांग सहित देंगे परीक्षा,22केंद्र बनाए गए- देखिए Mornews*

 
बिलासपुर।संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की प्रारंभिक परीक्षा 28 मई को बिलासपुर में आयोजित होगी। शहर में इसके लिए 22 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें 36 दिव्यांग सहित कुल 5,532 छात्र दो पालियों में पर्चा देंगे। दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए  शासकीय मल्टीपरपज स्कूल को विशेष परीक्षा केन्द्र के रूप में आरक्षित रखा गया है।कोविड अथवा अन्य कोई संक्रामक बीमारी के परीक्षार्थी की संभावना के मद्देनजर भी इसी स्कूल में कमरे रिजर्व रखे गए हैं। यूपीएससी की ओर से विशेष प्रेक्षक भी परीक्षा की निगरानी के लिए नई दिल्ली से बिलासपुर आए हैं। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ स्थानीय निरीक्षण अधिकारियों की कल बैठक लेकर दिशा निर्देश दिए हैं। परीक्षा प्रभारी एवं संयुक्त कलेक्टर अरुण खलखो ने बताया कि कलेक्टर सौरभ कुमार के मार्गदर्शन में परीक्षा संबंधी तमाम तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। पहली पाली सवेरे साढ़े 9 से साढ़े 11बजे तक और दूसरी पाली ढाई से साढ़े 4 बजे तक संपन्न होगा। परीक्षार्थियों को गाइडलाइन को अच्छी तरह से पढ़कर निर्धारित समय से आधे घण्टे पहले निर्धारित केंद्र पहुंचने को कहा गया है। उल्लेखनीय है की यूपीएससी ने छत्तीसगढ़ में दो केंद्र - रायपुर के अलावा बिलासपुर शहर को प्रारंभिक परीक्षा केंद्र के रूप में चयनित किया है।

ब्यूरो रिपोर्ट