मतदाता सूची में नाम जोड़ने 12 और 13 को लगेगा विशेष शिविर, कलेक्टर ने की शिविर का लाभ उठाने की अपील

मतदाता सूची में नाम जोड़ने 12 और 13 को लगेगा विशेष शिविर, कलेक्टर ने की शिविर का लाभ उठाने की अपील

बिलासपुर। मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के तहत मतदाता सूची में नाम जोड़ने, विलोपित करने तथा संशोधन करवाने के लिए अवकाश के दिनों में भी विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 12, 13, 19 एवं 20 अगस्त को आयोजित होगा। इस दौरान शिविर में बीएलओ एवं अभिहित अधिकारी पूरे समय मतदान केंद्रों में मौजूद रहकर दावा-आपत्तियों का निराकरण करेंगे। कोई भी नागरिक जो 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुका है, वह मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार झा ने जिले के समस्त युवाओं से शिविर का लाभ उठाकर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की अपील की है। अब तक हजारों लोगों ने मतदाता सूची में नाम जोड़ने, विलोपित एवं संशोधन करवाने आवेदन किया है। गौरतलब है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य जारी है। यह कार्य 31 अगस्त तक चलेगा। 

ब्यूरो रिपोर्ट