कड़री के शासकीय शालाओं द्वारा दो दिवसीय समर कैंप का आयोजन
कड़री: शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कड़री, शासकीय प्राथमिक शाला कड़री, और शासकीय नवीन प्राथमिक शाला धनुहारपारा (कड़री) ने संयुक्त रूप से दो दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया। इस कैंप का उद्देश्य बच्चों के शारीरिक, मानसिक, और रचनात्मक विकास को प्रोत्साहित करना है।
समर कैंप के पहले दिन की शुरुआत श्री नवरत्न शुक्ला (सहायक शिक्षक) द्वारा बच्चों को योगा अभ्यास के साथ की गई, जिससे बच्चों ने स्वास्थ्य के महत्व को समझा और योग के फायदों से परिचित हुए। इसके बाद श्री प्रवीण कुमार काछी (सहायक शिक्षक विज्ञान) ने बच्चों को लीफ आर्ट की तकनीक सिखाई, जिसमें उन्होंने बच्चों को पत्तों के माध्यम से श्रीगणेश, बिल्ली, और मोर जैसी कलाकृतियाँ बनाने का तरीका बताया।
प्रभारी प्रधानाध्यापक (पूर्व.माध्य.) श्री रमेश साहू ने बच्चों के साथ कुछ हल्की-फुल्की बातचीत और मजेदार गतिविधियाँ कीं, जिससे बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ा और वे खुलकर अपनी बात कहने लगे। अन्य शिक्षकों में श्री अंजोर उइके (प्रधानपाठक), श्री देवी धीवर (शि.), श्री फागुराम साहू (शि.), श्री गोपीचन्द्र राज (स.शि.), और श्री अशोक बैगा (स.शि.) ने भी बच्चों को मार्गदर्शन और सहयोग प्रदान किया।
दिन के अंत में बच्चों ने विभिन्न खेलकूद गतिविधियों में भाग लिया, जिससे उनका मनोरंजन हुआ और शारीरिक फिटनेस में भी सुधार हुआ। इस प्रकार, समर कैंप के पहले दिन का सफलतापूर्वक समापन हुआ।
कैंप के इस आयोजन ने बच्चों में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार किया है। सभी बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया और नई चीजें सीखीं। इस समर कैंप ने शिक्षा और मनोरंजन को एक साथ लाकर बच्चों के समग्र विकास को प्रोत्साहित किया।