सड़क चौड़ीकरण कार्य में विलंब एवं लापरवाही बरतने पर सम्बन्धित ठेकेदार को नोटिस जारी

सड़क चौड़ीकरण कार्य में विलंब एवं लापरवाही बरतने पर सम्बन्धित ठेकेदार को नोटिस जारी

मुंगेली। राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 130 के अंतर्गत बिलासपुर-तखतपुर-मुंगेली-पोड़ी मार्ग पर सड़क चौड़ीकरण कार्य में विलंब करने और लापरवाही बरतने पर संबंधित ठेकेदार कन्हैयालाल अग्रवाल को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। गौरतलब है कि सड़क चौड़ीकरण कार्य में आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय नहीं होने से राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। मार्ग में छोटे-बड़े गड्ढे तथा मार्ग की स्थिति संतोषजनक नहीं होने से लगातार दुर्घटना की आशंका बनी हुई थी, जिसे देखते हुए कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देश पर एस.डी.एम. मुंगेली सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो ने संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 130 के अंतर्गत बिलासपुर-तखतपुर-मुंगेली-पोड़ी मार्ग की स्थिति संतोषजनक नहीं होने के कारण आए दिन समाचार पत्रों के माध्यम से भी दुर्घटना की जानकारी मिलते रहती थी। जिसे एस.डी.एम ने संज्ञान में लिया है। उन्होंने लोक न्यूसेंस को देखते हुए उक्त सड़क मार्ग में निर्देशक बोर्ड, सेफ्टी रिबन, ड्रम डेलिनेटर्स तथा कंस्ट्रक्शन बोर्ड एवं रेडियम लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मार्ग में सड़क दुर्घटना और राहगीरों को हो रही असुविधा के कारण सख्त रुख अपनाते हुए तत्काल डामर से पेंच मरम्मत कार्य करने के भी निर्देश दिए हैं, ताकि राहगीरों को कोई कठिनाई ना हो और आवागमन सुचारू रूप से चलता रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट