बेलतरा विधानसभा से पार्टी विरोधी गतिविधियों को त्रिलोक श्रीवास को पीसीसी ने जारी किया कारण बताओं नोटिस

बेलतरा विधानसभा से पार्टी विरोधी गतिविधियों को त्रिलोक श्रीवास को पीसीसी ने जारी किया कारण बताओं नोटिस

बिलासपुर। प्रदेश में जहां 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव की प्रक्रिया संपन्न हुई है ।वहीं अब पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर नेताओ के विरोध सामने आने लगे हैं।अपने-अपने क्षेत्र में प्रत्याशी विरोधी काम करने वाले नेताओं की शिकायत आला कमान से हो रही हैं। बेलतरा विधानसभा से शिकायत पर प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रदेश कांग्रेस सचिव त्रिलोक श्रीवास को कारण बताओं नोटिस जारी किया है। त्रिलोक श्रीवास बेलतरा विधानसभा से विधानसभा चुनाव के लिए टिकट की मांग भी कर रहे थे।कांग्रेस के प्रदेश सचिव त्रिलोक श्रीवास को पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है।जारी नोटिस में लिखा है, विधानसभा चुनाव-2023 में 31 – बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के पार्टी अधिकृत प्रत्याशी के विरूद्व पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलग्न होने का मामला संज्ञान में आया है, जो पार्टी अनुशासनहीनता की परीधि में आता है, इस मामले में 24घंटे के भीतर जवाब मांगा गया है।

ब्यूरो रिपोर्ट