विर्सजन कार्यक्रम में मारपीट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जुलूस निकालकर ले गए कोर्ट

विर्सजन कार्यक्रम में मारपीट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जुलूस निकालकर ले गए कोर्ट

बिलासपुर। कोनी क्षेत्र मे पटेल समाज के कुल देवी माँ शाकंभरी देवी के विसर्जन कार्यक्रम के दौरान हुए, मारपीट के मामले में कोनी पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित पांच नाबालिक को गिरफ्तार कर लिया है।आरोपी कुणाल पिल्ले को गिरफ्तार कर कोनी पुलिस ने उसका जुलूस निकाला और न्यायालय मे पेश किया।

गौरतलब है की शनिवार शाम आरोपी कुणाल पिल्ले और उसके नाबालिक साथियों ने सामाजिक कार्यक्रम में डांस करने की बात को लेकर विवाद किया, और मना करने पर लोहे के औजार से मारपीट कर फरार हो गए. मामले में पटेल समाज के द्वारा आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करने की बात को लेकर कोई कोनी थाने का घेराव भी किया गया था. कोनी पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया,नाबालिक आरोपियों को बाल संरक्षण गृह में भेजा गया है.घटना में प्रयुक्त औजार पुलिस में जप्त कर लिया है।

ब्यूरो रिपोर्ट