गृह मंत्री अमित शाह का बिलासपुर दौरा कार्यक्रम रद्द,नही होगा रोड शो,

गृह मंत्री अमित शाह का बिलासपुर दौरा कार्यक्रम रद्द,नही होगा रोड शो,

बिलासपुर। 70 विधानसभा सीटों के लिए दूसरे चरण के मतदान का आज आखिरी दिन है। ऐसे में दोनों ही पार्टियों के दिग्गज नेता अपने चुनावी प्रचार में पूरी ताकत झोंक दिए हैं।आज इसी क्रम में बिलासपुर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की आम सभा और रोड शो होने वाला था ।किसी कारणों से अमित शाह का दौरा कार्यक्रम रद्द हो गया है।भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी प्रणव शर्मा ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आज बिलासपुर दौर कार्यक्रम था,यहां वे बिलासपुर बीजेपी प्रत्याशी अमर अग्रवाल के पक्ष में रोड शो करने वाले थे। किन्ही कारणों से आज उनका रोड शो कैंसल कर दिया गया है।

ब्यूरो रिपोर्ट