*अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, शहरवासी बड़ी संख्या में करेंगे योगाभ्यास, संसदीय सचिव रश्मि सिंह होंगी मुख्य अतिथि*

*अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, शहरवासी बड़ी संख्या में करेंगे योगाभ्यास, संसदीय सचिव रश्मि सिंह होंगी मुख्य अतिथि*

बिलासपुर।जिले में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में संसदीय सचिव रश्मि आशीष सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी। राज्य शासन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिले में आयोजित मुख्य कार्यक्रम के लिए संसदीय सचिव रश्मि आशीष सिंह को नामांकित किया गया है।  
 गौरतलब है कि ‘‘एक विश्व एक स्वास्थ्य’’ थीम पर सवेरे 7 बजे से 7.45 बजे तक कार्यक्रम स्व. बी.आर. यादव स्मृति राज्य स्तरीय खेल परिसर बहतराई में होगा। कार्यक्रम में ‘‘हर घर आंगन योग’’ के संदेश को प्रोत्साहित करते हुए शहरवासी बड़ी संख्या में योगाभ्यास करेंगे। इसके अलावा ग्रामीणों क्षेत्रो में भी योगाभ्यास के लिए विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर सौरभ कुमार ने स्वस्थ जीवन के लिए योगाभ्यास अपनाने तथा योग दिवस पर जनप्रतिनिधियों, सभी विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों, गणमान्य नागरिकों सहित आमजनों से योगाभ्यास में शामिल होने की अपील की है।   

ब्यूरो रिपोर्ट