बीते दिनों नेवरा में 15गायों की मौत के मामले में गांव के तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,जर्जर पंप हाउस में ठूंस ठूंस कर बंद कर दिया था दरवाजा

बीते दिनों नेवरा में 15गायों की मौत के मामले में गांव के तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,जर्जर पंप हाउस में ठूंस ठूंस कर बंद कर दिया था दरवाजा

बिलासपुर। ग्राम नेवरा के गौठान अध्यक्ष रामचंद्र यादव ने 29 तारीख को थाना आकर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 28.09 को गांव के बाजार स्थल के पानी टंकी के पास पंप हाउस बना हुआ है। पंप हाउस पुराना व जर्जर हालत में बाउंड्री से घिरा हुआ है जहा से बहुत ज्यादा बदबू आ रही है। पंप हाउस के अंदर जाकर देखा तो 15 मवेशी मृत हालत में मिला।अज्ञात व्यक्ति द्वारा लगभग 7-8 दिन पूर्व से लाकर पंप हाउस के अंदर भरकर बाहर से दरवाजा लगा दिया था। मवेशियों को बिना खाना पानी के क्रूरतापूर्वक पंप हाउस के अंदर छोटे से रूम अंदर क्रूरता पूर्वक ठुस ठुस कर भर दिया था जिससे 15 मवेशियों की मृत्यु हो गई। प्रार्थी के रिपोर्ट पर तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त मामले में पुलिस अधिक्षक संतोष सिंह के द्वारा अज्ञात आरोपियों की त्वरित पतासाजी कर कार्यवाही करने  निर्देशित किया। कोटा थाना प्रभारी  टी.एस.नवरंग के नेतृत्व में लगातार 05 दिनों तक ग्राम नेवरा में कई लोगों से पूछताछ किया गया। पूछताछ के दौरान पता चला कि 12 -13 दिन पूर्व गांव के रंजीत बघेल, तीतरा राम, तीतरा उर्फ कल्लू बंजारे के द्वारा उक्त मवेशियों को बाजार के तरफ खेदते हुए पानी टंकी के पास बने पंप हाउस में घुसा रहे थे। बयान और सबूत के आधार पर उक्त तीनों संदेहियों से पूछताछ किया जहा तीनो ने अपना अपराध कबूल कर लिया। तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी टी.एस.नवरंग,स.उ.नि.ओंकार बंजारे आर. भोप साहू, जलेश्वर साहू, खिलावन नेताम का सराहनीय योगदान है।

पकड़े गए आरोपी -

01तितरा राम बघेल पिता स्व. बुधराम बघेल उम्र 59 सा. नेवरा थाना कोटा जिला बिलासपुर

02.तीतरा उर्फ कल्लू बंजारे पिता स्व. रामू बंजारे उम्र 45 साल सा. नेवरा थाना कोटा,

03. रंजीत बघेल पिता तीतरा बघेल उम्र 28 साल सा.नेवरा थाना कोटा जिला बिलासपुर।

ब्यूरो रिपोर्ट