Bjp जिला सोशल मीडिया,आईटी सेल के साथ लोकसभा प्रत्याशी तोखन साहू ने की चाय पर चर्चा

Bjp जिला सोशल मीडिया,आईटी सेल के साथ लोकसभा प्रत्याशी तोखन साहू ने की चाय पर चर्चा

बिलासपुर। चाय पर चर्चा जिला सोशल मीडिया,आईटी सेल व कॉल सेंटर,सोशल मीडिया इनफ्लुएंजर के साथ बिलासपुर लोकसभा भाजपा प्रत्याशी  तोखन साहू का चाय पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया भाजपा कार्यालय करबला में रखा गया। मंच पर मुख्य अतिथि लोकसभा प्रत्याशी तोखन साहू जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत,सोशल मीडिया प्रदेश प्रभारी प्रशांत सिंह,प्रदेश सहसंयोजक मितुल कोठारी, संभाग प्रभारी राकेश चन्द्राकर गुडरदेही पूर्व विधायक विरेन्द्र साहू, पूर्व जनपद अध्यक्ष तिलेश्वर साहू, सोशल मीडिया जिला संयोजक अंकित गुप्ता, आईटी सेल जिला संयोजक आशिष पटेल उपस्थित थे।

बीजेपी प्रत्याशी तोखन साहू ने कहा सोशल मीडिया को आज के दौर पर चुनाव प्रचार का ब्रह्मास्त कहा जाता है हर कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी को निभाते तो हर व्यक्ति तक चुनाव के कंटेंट पहुंचेगें। वोटर को मतदान केंद्र तक सोशल मीडिया के प्रचार के द्वारा मतदान केंद्र तक पहुंचाने की अपील भी उन्होने की,इसी क्रम में मितुल कोठारी ने कहा हर सोशल मीडिया वारियर्स को अपनी जिम्मेदारी निभाने है। उन्होंने कहा इस बार हम 400 सीट ला कर ही दिखायेंगे।प्रशांत सिंह ठाकुर ने हर दिन एक घंटा सोशल मीडिया सदस्यों को सोशल नेटवर्क में सक्रिय रहने के लिए कहा।

वहीं संभाग प्रभारी राकेश चन्द्राकर ने कहा ज्यादा से ज्यादा वाट्सएप पर लोगों तक कंटेंट शेयर करने कहा। जिला संयोजक अंकित गुप्ता ने आर्थिक दृष्टि से यह बताया की मोदीजी की सरकार बनी तब हम अर्थ व्यवस्था में 10 वें नंबर पर थे। जो कि अब 10साल में 5 वें नंबर पर आ गयी है । मोदीजी के अगले कार्यकाल में भारत दुनिया की 3री सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रही है।कार्यक्रम संचालन अंकित गुप्ता ने किया व आभार आशिष पटेल ने किया।कार्यक्रम में मुंगेली जिला संयोजक अशोक निर्मलकर व बिलासपुर सोशल मीडिया सह संयोजक मुकेश भारत व केतन वर्मा,अनिल सूर्या,प्रदीप शर्मा, अंकुर सिंह ठाकुर,प्रसून चतुर्वेदी, साहिल भाभा,स्वेता पांडे,आशिष यादव,मोहन राजपूत,राकेश पाण्डेय,अरूण निर्णेनेजक,मानस यादव ,अंकित झा और त्रिशिर शर्मा,धनंजय सनाड उपस्थित थे।

ब्यूरो रिपोर्ट