बीजेपी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में बोले राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा,प्रधानमंत्री मोदी ने दिया छत्तीसगढ़ को चार गुना पैसा, मोदी के दस वर्षों के कार्यकाल ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

बीजेपी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में बोले राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा,प्रधानमंत्री मोदी ने दिया छत्तीसगढ़ को चार गुना पैसा, मोदी के दस वर्षों के कार्यकाल ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
बीजेपी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में मंत्री टंकाराम वर्मा

बिलासपुर। प्रदेश सरकार में राजस्व व खेल मंत्री टंकराम वर्मा ने आज भाजपा कार्यालय में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुएकहा प्रधानमंत्री मोदी ने 10 वर्षो ने छत्तीसगढ़ को रिकार्ड राशि दी है। टैक्स के शेयर और योजनाओं के मद में जहां कांग्रेस सरकार 10 वर्षो में केवल 1 लाख करोड़ दे पाई थी वही मोदी सरकार ने 4 लाख करोड़ की राशि छत्तीसगढ़ को दी है।

राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि यूपीए सरकार एवं मोदी सरकार के 10 वर्षों के कार्यों की तुलना करते हुए कहा कि पिछले 10 वर्षों में देश में विकास नए आयाम गढ़े है। यूपीए सरकार में 10 वर्षों में कुल कर संग्रह लगभग 68 लाख करोड़, मोदी सरकार के 10 वर्षों में लगभग 215 लाख करोड़। मोदी सरकार में 215 प्रतिशत की वृद्धि।  कांग्रेस सरकार में एमएसपी पर दालों की खरीद 1.52 एमएलटी, मोदी सरकार में 82.21 एमएलटी यानि 54 गुना वृद्धि। मोदी सरकार में मेडिकल कॉलेज 387 से 660, एम्स 7 से 23, पीजी सीटे 31,185 से 65,335 एमबीबीएस की सीटे 51,348 से 1,01,043 हुई। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के अंतिम बजट का आकार 16 लाख करोड़, मोदी सरकार के अंतिम बजट का आकार 48 लाख करोड़, यानि बजट में तीन गुना की वृद्धि हुई। यूपीए सरकार ने 10 वर्षों में राज्यों को दिए 33 लाख करोड़, मोदी सरकार ने दिए 129 लाख करोड़, मोदी सरकार में 300 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

 मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि यूपीए सरकार में किसानों को धान खरीदी पर कुल भुगतान 4.4 लाख करोड़, मोदी सरकार में 12.18 लाख करोड़ रुपए भुगतान किया। कांग्रेस सरकार के 10 वर्षों में औसत जीडीपी 6.81 प्रतिशत, मोदी सरकार में 7.13 प्रतिशत कोविड के वर्ष को छोड़कर रही। मोदी सरकार में विश्वविद्यालयो की संख्या 723 से 1113, आईआईटी की संख्या 16 से 23 आईआईएम की संख्या 13 से 20 हुई। यूपीए सरकार में 10 वर्षों के कुल पूंजीगत व्यय 12 लाख करोड़, मोदी सरकार के 10 वर्षों में 44 लाख करोड़ लगभग तीन गुना की वृद्धि। यूपीए सरकार के 10 वर्षाे में निर्यात 99 लाख करोड़ रुपए था, मोदी सरकार के 10 वर्षों में निर्यात 235 लाख करोड़ रुपए। यूपीए सरकार में एमएसपी पर गेहूं खरीद पर किसानों को कुल भुगतान 2.2 लाख करोड़, मोदी सरकार में 5.4 लाख करोड़ रुपए का भुगतान किया गया। यूपीए के 55 वर्षों में राष्ट्रीय राजमार्ग 91,287 किमी बनी, मोदी सरकार के 10 वर्षों में 146,145 किमी 10 वर्षों में राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क में 54,858 किमी की वृद्धि हुई। कांग्रेस सरकार की तुलना में मोदी सरकार में सड़क निर्माण की गति 12 किलोमीटर प्रतिदिन से बढ़कर 42.03 किमी हुई। वर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार ने अपनी चुनावी घोषणा पत्र जिसे मोदी जी की गारंटी बताया था और जिस पर छत्तीसगढ़ की जनता ने भरोसा जताते हुए कुशासन में डूबी हुई कांग्रेस की सरकार को उखाड़ फेंका और प्रदेश में पुनः भाजपा की सरकार बनाई छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अगवाई वाली सरकार ने प्रदेश की जनमानस की अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए 100 दिन से भी कम समय में अपने सभी बड़े वायदों को पूरा कर आलोचकों को चौका दिया उनकी सरकार ने भूपेश शासन के समय रुके हुए 18 लाख प्रधानमंत्री आवास को अपनी पहली केबिनेट में मजूरी देकर गांव गरीब के आवास के मार्ग को प्रशस्त किया लोगो को उनका आशियाना देने का काम किया उनके सर पर छत की व्यवस्था की इतना ही नहीं कांग्रेस की झूठे वायदों से छली गई प्रदेश की हमारी बहनें और माताओं को महतारी वंदन योजना के माध्यम से हर महीने 1000 रुपए के हिसाब से साल के 12000 रुपए देकर उन्हें आर्थिक रूप से संबल बनाने की पहल की किसानों के धान जिसे 3100 रुपए प्रति क्विंटल मानक दर एकमुश्त भुगतान कर प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान के हिसाब से खरीदी की वर्मा ने मिडिया का ध्यान अपनी ओर खींचते हुए कहा कि मै आपको बताना चाहता हु कि छत्तीसगढ़ शासन कि ये दो महत्वपूर्ण योजना जिसमे किसानों की धान खरीदी और महतारी वंदन योजना शामिल हैं ये मात्र दो योजना साल के कुल 20 हजार करोड़ रुपए और पांच साल में एक लाख करोड़ की योजना है जिसे छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार सफलता पूर्वक लागू किया, किसानों का पिछले दो वर्ष का बोनस जिसे कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में शामिल करने के बाद भी कभी दे नही पाई भाजपा की सरकार बनते ही भाजपा के प्रेरणा श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्म जयंती पर किसानों के हित में 3700 करोड़ रुपए की राशि जारी कर किसानों दो वर्ष का बोनस दिया प्रेस वार्ता में भाजपा प्रदेश मिडिया विभाग के प्रभारी अमित चिमनानी जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत कोषाध्यक्ष गुलशन ऋषि मिडिया प्रभारी प्रणव शर्मा के के शर्मा राज यादव उपस्थित थे।

ब्यूरो रिपोर्ट