*मुंगेली पुलिस की बड़ी कार्रवाई चोरी के मामले में कार्रवाई कर 4 घंटे के भीतर 29 लाख 44, हजार की मशरूका एवं महिला आरोपी गिरफतार*
मुंगेली- ( रवि निर्मलकर )
मुंगेली एसपी ने किया बड़ी चोरी का खुलासा,घटना के महज 4 घंटे में कोतवाली पुलिस ने लाखो के जेवर सहित नगद रकम को बरामद कर आरोपी महिला को किया गिरफतार
जिले के पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम में प्रेसवार्ता आयोजित कर लाखो रुपयों के जेवर सहित नगद रकम की बड़ी चोरी का खुलासा किया मामले के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि नगर के शिक्षक नगर निवासी कोमल सिंह ठाकुर के द्वारा सिटी कोतवाली में आकर सूचना दिया की उनका परिवार पूजा पर अपने पैतृक ग्राम जाने के लिए अपने घर में समान पेक कर जाने की तैयारी कर रहे थे जिसमे सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम को भी एक बैग में पेक कर के रखे हुए थे इस दौरान प्रार्थी एवं उसके परिवार के सदस्य घर के ऊपर वाले कमरे में आराम कर रहे थे इसी का फायदा उठाकर अज्ञात महिला इनके मकान में घुस कर नगदी और जेवरात से भरे बैग को उठाकर फरार हो गई वही प्रार्थी के द्वारा अपने गांव जाने से पहले सामानों की जांच की गई तो उन्हे एक बैग नही दिखा जिसके बाद प्रार्थी ने तत्काल अपने पड़ोसी को घटना की
जानकारी देते हुए उनके घर में लगे सीसीटीवी कैमरे को देखने पता चला की एक अज्ञात महिला हाथ बैग लिए जा रही और चेहरे को स्कार्फ से ढकी हुई है जिसके बाद प्रार्थी उक्त महिला को ढूंढते हुए मेन रोड तक आया और आसपास के लोगो से उक्त महिला के बारे में पूछताछ करने पर कोई जानकारी नहीं मिलने पर प्रार्थी ने थाने में आके 25 लाख 72 हजार के सोने- चांदी के जेवरात एवं 3 लाख 90 हजार रुपए की चोरी का रिपोर्ट दर्ज कराया गया वही मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली प्रभारी सतीश सिंह के द्वारा पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह,अति. पुलिस अधीक्षक प्रतिभा तिवारी एवं एस.आर.धृतलहरे के मार्गदर्शन में पुलिस के द्वारा विभिन्न टीमों ने घटनास्थल में जाकर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी महिला का पीछा किया गया जिसपर सेंट जेवियर्स स्कूल के पास स्थित अपना डेयरी के पास गुपचुप ठेले वाले से आरोपी महिला के बारे में पूछताछ किया तो उसने उक्त हुलिया की महिला को यहां बैठना तथा डेयरी के लडके ने उक्त महिला को मोटर सायकिल से उसके विनोबा नगर स्थित मकान में छोड़ना बताया जिसके बाद पुलिस ने डेयरी के लडके के साथ आरोपी महिला के घर में दबिश दी और घटना के बारे महिला से की गई पूछताछ ने उसने घटना अंजाम देना कुबूल किया और उसके निशानदेही पर आरोपी महिला से बैग को बरामद करते हुए करीब 38 तोला सोना,4 किलो चांदी एवं 3 लाख 44 हजार नगद रकम को बरामद किया गया वही आरोपी महिला प्रतीक्षा ठवरे पति प्रेमांश राव के खिलाफ धारा 454,380 के तहत मामला दर्ज करते हुए मामले की पूछताछ जुट गई है
उक्त कार्यवाही में
थाना प्रभारी सतीश सिंह, रामकुमारी यादव,प्र आ प्रमोद वर्मा,तिनजूंगी,भुवन चतुर्वेदी,आर विकास सिंह ,योगेश यादव,गिरी राज परिहार,मनोज टंडन,टिकेश्वर धुरु,जलेश्वर कश्यप,म आ सुरिया खाण्डेय,बबिता श्रीवाश,निधि राजपूत,प्र आ देव डिंडोर की सराहनीय भूमिका रही
ब्यूरो रिपोर्ट