जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन 12 से, जिले के खिलाड़ी दिखाएंगे अपना दमखम
बिलासपुर/मुख्यमंत्री श्भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी विभिन्न स्तरों पर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है। हरेली तिहार के शुभ अवसर पर 17 जुलाई से पूरे प्रदेश में एक साथ छत्तीसगढ़िया ओलंपिक प्रारंभ हो गया है। इसी क्रम में जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का आयोजन 12 से 13 सितम्बर तक स्व. बी.आर. यादव राज्य खेल प्रशिक्षण केंद्र बहतराई में किया जाएगा। जहां जिले के युवा खिलाड़ियों के साथ ही हर आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के पारम्परिक खेलों को शामिल किया गया है। इन खेलों में गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी एवं कंचा और एकल श्रेणी की खेल विधा में बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़, लम्बी कूद, रस्सी कूद एवं कुश्ती शामिल हैं।
छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में प्रथम वर्ग में 18 वर्ष की आयु तक, दूसरे वर्ग में 18 से 40 वर्ष और तीसरे वर्ग में 40 वर्ष से अधिक उम्र के प्रतिभागी होंगे। जिला स्तर पर इन खेलों के आयोजन के लिए जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। इसके लिए खेल विभाग, पुलिस विभाग, नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, बिजली विभाग सहित अन्य विभागों को दायित्व सौंपे गये है। इन विभागों के द्वारा खेलों के दौरान आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल, साफ सफाई, भोजन, विद्युत एवं आदि व्यवस्थाएं की जाएगी।
ब्यूरो रिपोर्ट