आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने व शहर में शांति व्यवस्था स्थापित करने पुलिस ने निकाला में फ्लैग मार्च , गुंडों बदमाशों की धर पकड़ जारी,असामाजिक तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर

आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने व शहर में शांति व्यवस्था स्थापित करने पुलिस ने निकाला में फ्लैग मार्च , गुंडों बदमाशों की धर पकड़ जारी,असामाजिक तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर

बिलासपुर ।पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देश पर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों द्वारा पूरे शहर में फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च का उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए शहर में शांति कायम रखना, असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश देना एवं आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करना है।

फ्लैग मार्च पुलिस लाईन से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख हिस्सों तारबाहर, गांधी चौक, गोलबाजार, मुक्तिधाम चौक, सरकंडा, वसंत विहार चौक, दयालबंद से होकर गुजरा।

फ्लैग मार्च में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस (सिटी कोतवाली) श्रीमती पूजा कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइंस) संदीप पटेल, उप पुलिस अधीक्षक कृष्णा पटेल, एसडीएम बिलासपुर डॉ. सुभाष सिंह राज सहित सभी थाना प्रभारी एवं लगभग 100 से अधिक संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद थे।


ब्यूरो रिपोर्ट