शातिर चोर चढ़ा सरकंडा पुलिस के हत्थे, बंद घर का ताला तोड़कर चांदी के जेवर और घरेलू सामान किया था चोरी

शातिर चोर चढ़ा सरकंडा पुलिस के हत्थे, बंद घर का ताला तोड़कर चांदी के जेवर और घरेलू सामान किया था चोरी

बिलासपुर। सरकंडा थाना से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी आशावान बिरकोना निवासी शेष कुमार साहू ने थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराया के वो अपने बीमार पिताजी को देखने भिलाई गया  था। तभी 6 तारीख को पड़ोसी ने उसे फोन करके बताया कि ऊसके घर का ताला टूटा हुआ है, और घर से सामान बिखरा हुआ है। जानकारी मिलने पर शेष साहू अपनी पत्नी के साथ वापस बिलासपुर आकर घर पहुंचा  देखा तो घर का ताला टूटा हुआ था कमरे किचन का सामान बिखरा हुआ था घर में लगे नल के टोटी, कासा के बर्तन, सिलेंडर, टीवी तथा अन्य घरेलू सामान के साथ-साथ चांदी के पायल और बच्चों के चांदी के जेवर को अज्ञात चोर ने चोरी करके ले गया है। घटना की सूचना उसने तत्काल थाने में दी। मामले को देखते हुए विवेचना में लिया गया तथा अज्ञात चोर का पता तलाश की गई। लगातार आसपास के क्षेत्र में पातासाजी की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम को सूचना मिला की एक व्यक्ति बंधवपारा के पास पुराने घरेलू सामान को बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रहा है। सूचना पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची जहां से एक व्यक्ति को पकड़ा। नाम पता पूछने पर अपना नाम अजय यादव बंधवापारा का रहना बताया। पूछताछ करने पर प्रार्थी शेष साहू के घर दिनांक 6-9-23 को ताला तोड़कर चोरी करने की घटना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया चांदी के जेवर सहित टीवी, सिलेंडर तथा अन्य घरेलू सामान कीमती करीब ₹25000 को जप्त किया गया। आरोपी गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

ब्यूरो रिपोर्ट