ढाबा में अवैध रूप से शराब बेचते संचालक पकड़ाया, आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई

ढाबा में अवैध रूप से शराब बेचते संचालक पकड़ाया, आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई

बिलासपुर। अवैध शराब की बिक्री करने वाले ढाबा संचालक के खिलाफ़ कोनी पुलिस की कार्यवाही कोनी पुलिस टीम द्वारा तुर्काडीह चौक कोनी बबलू भाउ ढाबा के संचालक को अवैध शराब ब्रिकी करने के मामले में आबकारी एक्ट तहत कार्यवाही की गई हैं। ढाबाे संचालक कब्जे से कुल 52 पाव देशी प्लेन मदिरा जप्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है। पुलीस अधीक्षक रजनेश सिंह ने सभी होटल और ढाबा में अवैध रूप से शराब बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए है साथ ही होटल ढाबों में बैठाकर शराब पिलाने वाले ढाबों में सख़्त कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। कोनी पुलीस को मुखबीर से सूचना मिली कि बबलू भाउ ढाबा तुर्काडीह चौक कोनी में देशी मदिरा शराब अवैध रूप से बेचा जा रहा है। पुलीस ने दबिश देकर ढाबा संचालक जितेन्द्र वाधवानी पिता स्व अनिल वाधवानी उम्र 24 वर्ष से 52 पाव देशी प्लेन मदिरा कीमती 4680 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम धारा- 34(2) के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

ब्यूरो रिपोर्ट