प्लेसमेंट कैंप की तैयारी का नोडल अधिकारी ने लिया जायज़ा,27 जून को लखीराम ऑडिटोरियम में मेगा कैंप

प्लेसमेंट कैंप की तैयारी का नोडल अधिकारी ने लिया जायज़ा,27 जून को लखीराम ऑडिटोरियम में मेगा कैंप

बिलासपुर, 24 जून 2024/ स्थानीय लखीराम स्मृति ऑडिटोरियम में 27 जून को आयोजित मेगा प्लेसमेंट कैंप की तैयारी शुरू हो गई है। सहायक कलेक्टर तन्मय खन्ना को कैंप आयोजन के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है। खन्ना ने आज ऑडिटोरियम और जिला रोजगार कार्यालय का दौरा कर तैयारियों का जायज़ा लिया। उन्होंने 26 जून तक सभी तैयारी पूर्ण कर रिपोर्ट करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर स्थानीय युवाओं को नौकरी देने इस विशाल कैंप का आयोजन किया जा रहा है। निजी क्षेत्र की 27 कंपनियों द्वारा 6 हजार से ज्यादा रिक्त पदों पर भर्ती के लिए मांग आई है। कैंप सवेरे 10 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक चलेगी। कलेक्टर अवनीश शरण ने इस मौके का लाभ उठाने की अपील युवाओं से की है। इस अवसर पर कोनी आदर्श आईटीआई के प्राचार्य अरुण कुमार सिंह, उप संचालक रोजगार एसी पहारे और सहायक संचालक कौशल विकास उमाकांत पटेल उपस्थित थे।

ब्यूरो रिपोर्ट