कर्कश ध्वनि वाले बुलेट, डार्क काली फिल्म लगी कार और नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियों पर ट्रेफिक पुलिस की कार्यवाही

कर्कश ध्वनि वाले बुलेट, डार्क काली फिल्म लगी कार और नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियों पर ट्रेफिक पुलिस की कार्यवाही

बिलासपुर। विगत तीन माह से निरंतर डी.एस.पी. ट्रैफिक के निर्देश पर मोडीफाई साइलेंसर लगे बुलेट पर कार्यवाही जारी है।
इसी क्रम में यातायात पुलिस की पेट्रोलिंग टिम ने 07 बुलेट को ट्रेफिक थाना गया जहा मेकेनिक के माध्यम से ओरिजनल साइलेंसर लगवाया गया।

पेट्रोलिंग के दौरान 02 डार्क फिल्म लगी कार के शीशे से डार्क फिल्म निकलवा कर चलान काटा गया। वही नोपार्किंग व अन्य धाराओं में यातायात पुलिस ने कुल-103 वाहनों पर कार्यवाही करते हुए,37,700 की चालानी कार्यवाही की गई। ट्रेफिक डीएसपी ने बताया अवैध तरीके से रखे गए गाड़ियों पर इस तरह की कार्यवाही जारी रहेगा।

ब्यूरो रिपोर्ट