*साप्ताहिक जनदर्शन: कलेक्टर ने सुनी आम लोगों की समस्याए, सम्बन्धित अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश*

बिलासपुर /कलेक्टर अवनीश शरण ने अपनी साप्ताहिक नियमित जनदर्शन में लोगों की समस्याएं सुनी। जनदर्शन में आज जिले के आम लोगों के साथ ही बुजुर्ग महिलाएं एवं किसान अपनी समस्या के निराकरण के लिए कलेक्टोरेट पहुंचे। इस दौरान लोगों ने व्यक्तिगत एवं सामूहिक मामलों को लेकर आवेदन दिया। उन्होंने मिलने पहुंचे हर व्यक्ति से मुलाकात कर उनकी परेशानी पूछी और इनके समुचित निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
आज साप्ताहिक जनदर्शन में ग्राम सीपत निवासी किसान ईश्वर प्रसाद सूर्यवंशी ने फसल नुकसान होने पर मुआवजा दिलाने कलेक्टर को आवेदन दिया। इस मामले को एसडीएम मस्तूरी देखेंगे। ग्राम खमतराई निवासी दुर्गा पाण्डेय ने शासकीय भूमि पर गायत्री साहू द्वारा अवैध कब्जा करने की शिकायत कलेक्टर से की है। इस मामले को एसडीएम बिलासपुर देखेंगे। सीपत तहसील के ग्राम बिटकुला नवापारा ग्रामवासियों द्वारा गौठान की भूमि पर अवैध कब्जा कर दोबारा भवन बनाने और तहसीलदार को जानकारी देने के बाद भी कार्रवाई नहीं करने की शिकायत कलेक्टर से की। कलेक्टर ने इस मामले को एसडीएम मस्तूरी को भेजा।
ग्राम उमरिया निवासी रामकुमार ने स्वयं की भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत कलेक्टर से की। इस मामले को एसडीएम बिल्हा देखेंगे। सकरी तहसील के ग्राम छतौना निवासी श्री जितेन्द्र कुमार कौशिक और करूना कौशिक द्वारा खेत की जमीन को बिना सूचना दिए बेचने की शिकायत कलेक्टर से की। इस मामले को एसडीएम तखतपुर देखेंगे। जूना बिलासपुर निवासी दिलीप कुमार चौधरी द्वारा फौती/वसीयत के आधार पर नामांतरण दर्ज कराने आवेदन दिया। कस्तूरबा नगर निवासी देवश्री भोई ने वेतन दिलाने आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि वे एक निजी संस्थान में टाईपिस्ट के पद पर कार्य कर रही थी। उन्हें एक महीने का वेतन नहीं दिया गया है। इस मामले को सहायक श्रमायुक्त देखेंगी।
ब्यूरो रिपोर्ट