Bjp ने 64 प्रत्याशियो के साथ अपनी दूसरी सूची जारी कर दी, पार्टी ने जिले के सभी दिग्गज को उतारा है मैदान में,तखतपुर से पार्टी ने चेहरा बदला,बेलतरा में वेटिंग,सिटिंग एमएलए की दावेदारी है प्रबल
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी ने आज अपने 64 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है।इसके पहले बीजेपी ने 21 प्रत्याशियो कि पहली लिस्ट जारी की थी।आज के जारी लिस्ट के बाद सभी तर्क वितर्क और संभावनाओं पर विराम लग गया।राजधानी रायपुर हो या पूर्व मुख्यमंत्री का क्षेत्र हो प्रत्याशियों की घोषणा भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने कर दी है। दिग्गजों की बात करे तो पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह राजनंदगांव,नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल जांजगीर से चुनाव मैदान में उतरेंगे।वही रायपुर से दिग्गज नेता बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मुढ़त,जैसे नेताओ को पार्टी ने टिकट दीया है। बिलासपुर जिले की बात करे तो पूर्व मंत्री व बिलासपुर से चार बार के विधायक अमर अग्रवाल एक बार फिर बिलासपुर सीट से चुनाव मैदान में हैं।पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक बिल्हा,पूर्व मंत्री डॉ कृष्णमूर्ति बांधी मस्तूरी और बिलासपुर सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को लोरमी से भाजपा ने टिकट दीया है।जारी लिस्ट में तखतपुर से बीजेपी ने प्रत्याशी के रूप में जोगी पार्टी के नेता बीजेपी में शामिल हुए लोरमी के विधायक ठा धर्मजीत सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है। तखतपुर में विधायक धर्मजीत सिंह का बहुत विरोध हो रहा है। धर्मजीत को टिकट देकर और पुराने चेहरो को बदलकर पार्टी ने एक प्रयोग किया है। जीत हार की समीक्षा तो बाद में की जाएगी मगर भाजपा ने जितने वाले कैंडिडेट को टिकट दिया है ऐसा पार्टी के शीर्ष नेतृत्व दावा कर रहे हैं।वही बेलतरा विधानसभा से भाजपा ने लिस्ट जारी नहीं कीया है,मतलब साफ है बेलतरा में भाजपा किसी भी प्रकार का रिस्क लेना नहीं चाहती है।जाति समीकरण व स्थानीयता को ध्यान में रखकर पार्टी किसी योग्य प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारेगी ऐसा पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का कहना है।हालांकि सिटिंग एमएलए रजनीश सिंह का दावा प्रबल है।होना भी चाहिए पांच साल सक्रिय रहें विधायक कम आम आदमी के रुप में उनकी पहचान क्षेत्र में रही।हर किसी से वे बेहद सहज सरलता से मिलते रहें। अदंर खाने से एक खास बात और निकल कर आ रही हैं की बेलतरा विधानसभा में बीजेपी कांग्रेस के लिस्ट का इंतजार कर सकती है। बेलतरा में कांग्रेस के कैंडिडेट के हिसाब से बीजेपी अपना प्रत्याशी घोषित करेगी।