*जल संसाधन विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधडी, आरोप महिला गिरफ्तार*

बिलासपुर। नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाली दो साल से फरार आरोपी महिला को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला सविता प्रजापति पति स्व.मनोज प्रजापति उम्र 48 वर्ष निवासी कुम्हारपारा करबला रोड ने वर्ष 2023 मे नौकरी लगाने के नाम पर 3 लाख 50 हजार रूपये की ठगी कर फरार हो गई थी। पीड़िता ममता लांझेकर पति राजेन्द्र अहिरवार निवासी कुम्हारपारा करबला रोड बिलासपुर ने 19/5/2023 में रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि वर्ष 2021-2022 में आरोपी महिला द्वारा पीड़िता की पुत्री को जल संसाधन में नौकरी लगाने के नाम पर आरोपी सविता प्रजापति ने 3 लाख 50 हजार रुपए की धोखाधडी की गई है।
पीड़िता की लिखित शिकायत आवेदन पर थाना सिटी कोतवाली में अप. क. - 250 / 23 धारा 420 भादवि के प्रकरण दर्ज कर आरोपी महिला की लगातार पतासाजी की जा रही थी। पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जायसवाल के द्वारा प्रकरण में टीम बनाकर आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए थे। कोतवाली पुलिस द्वारा टीम बनाकर आरोपी की लगातार पतासाजी की जा रही थी। आरोपी महिला घटना के बाद से बिलासपुर स्थित अपने पैतृक मकान को बेचकर फरार हो गई थी।और बार बार अपना ठिकाना भी बदल रही थी। विवेचना के दौरान पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि आरोपी महिला सर्वोदय नगर पचपेंडी नाका में रह रही हैं। पुलिस ने रायपुर में दबिश देकर आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पुछताछ किया जहां उसने अपना जुर्म स्वीकार किया है जिसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।
ब्यूरो रिपोर्ट