*Big Breaking: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर ईडी की रेड, बेटे चैतन्य और करीबी के घर भी चल रही पूछताछ*

*Big Breaking: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर ईडी की रेड, बेटे चैतन्य और करीबी के घर भी चल रही पूछताछ*

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और बेटे चैतन्य के घर पर ईडी ने रेड की है। ईडी सूत्रों के हवाले से खबर है कि शराब घोटाला मामले में रेड की गई है। जहां पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को इस घोटाले में लाभ पहुंचाया गया है। चैतन्य बघेल के करीबी लक्ष्मी नारायण बंसल,और पप्पू बंसल के ठिकानों में भी ईडी ने दबिश दी है जहां कार्रवाई चल रही है।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई 3 पद्मनगर स्थित निवास में सुबह दर्जन भर से ज्यादा ईडी के अधिकारी पहुंचे इसके अलावा चरोदा में संदीप सिंह, अभिषेक ठाकुर, कमल किशोर अग्रवाल, बिल्डर अजय चौहान के यहां भी ईडी जांच के लिए पहुंची है। आज ईडी की रेड के बाद कांग्रेस नेताओं की अपनी-अपनी प्रतिक्रिया सामने आई है, कांग्रेस नेताओं ने इसे भाजपा का षड्यंत्र करार दिया है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भाजपा के इशारे पर ही ईडी पूर्व सीएम के घर पर रेड की है।

इस कार्रवाई के बाद पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर लिखा