इंडियन स्काउट गाइड फेलोशिप में रायपुर के दो सदस्य भाग लेंगे

इंडियन स्काउट गाइड फेलोशिप में रायपुर के दो सदस्य भाग लेंगे


रायपुर:- भारत स्काउट्स गाइड्स जिला संघ रायपुर के दो सदस्य रवाना हुए जिला संघ उपाध्यक्ष एवं संचालक महाराणा प्रताप सिंह उ- मा- वि- बिरंगाव विकास खंड धरसीवा वरिष्ठ गाइडर, एडवांस कमिश्नर कोर्स  श्रीमति गायत्री सिंह जी "इंडियन स्काउट गाइड फेलोशिप "के नेशनल काउंसलर सदस्य छत्तीसगढ़ राज्य से दो सदस्य श्रीमति बब्ली दत्ता बानिक इंडियन फेलोशिप 33 rd General Assembly & 17 th  National  Gathering दिल्ली दिनांक 30 सितम्बर से 2 अक्टूबर 23 तक आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने प्रतिभागि रवाना हुए। 
जिला अध्यक्ष श्री जी स्वामी जी, जिला मुख्य आयुक्त श्री डॉ सुरेश शुक्ला जी, जिला सचिव श्री मृत्युन्जय शुक्ला जी सभी ने मंगलमय यात्रा शुभकामनाएं की  बधाई दिये।